उदित वाणी, जमशेदपुर : मई माह में टाटानगर होकर गुजरने वाली कई प्रमुख ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है. रेलवे की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, यह निर्णय विभिन्न निर्माण कार्यों और ब्लॉक के चलते लिया गया है.
रद्द की गई ट्रेनें इस प्रकार हैं :
राउरकेला-झारसुगुड़ा मेमू : 11 से 26 मई तक रद्द.
टाटा-इतवारी एक्सप्रेस : 11 से 17 मई तक रद्द.
राउरकेला-पुरी एक्सप्रेस : 11, 13 और 16 मई को रद्द.
पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस : 12, 14 और 17 मई को रद्द.
भुवनेश्वर-राउरकेला एक्सप्रेस : 12 और 14 मई को रद्द.
हटिया-झारसुगुड़ा एक्सप्रेस : 13, 15, 17, 20, 22 और 24 मई को रद्द.
राउरकेला-जगदलपुर एक्सप्रेस : 15, 16 और 17 मई को रद्द.
जगदलपुर-राउरकेला एक्सप्रेस : 16, 17 और 18 मई को रद्द.
हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस : 17 मई को रद्द.
टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस : 8, 12, 14, 19, 24, 25, 26, 27, 28 और 29 मई को रद्द.
बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस : 9, 13, 15, 20, 25, 26, 27, 28, 29 और 30 मई को रद्द.
हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस : 14, 15, 20, 25, 26, 27, 28, 29 और 30 मई को रद्द.
रांची-बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर और हटिया-सनकी मेमू : 9, 13, 14, 15, 20, 25, 26, 27, 28, 29 और 30 मई को रद्द.
हटिया-टाटा मेमू : 25 और 30 मई को रद्द.
रांची-हावड़ा एक्सप्रेस : 25 मई को रद्द.
डायवर्ट रूट से चलेगी उत्कल एक्सप्रेस
योगनगरी-पुरी उत्कल एक्सप्रेस 11, 13 और 16 मई को दोनों दिशाओं में डायवर्ट होकर चलाई जाएगी.
निर्माण कार्य बना रद्दीकरण का कारण
रांची रेल मंडल में सिरमटोली में चार लेन सड़क सह रेल ऊपरी पुल निर्माण कार्य के चलते कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है. इसके तहत हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस, रांची-बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर, हटिया-सांकी पैसेंजर 14, 15, 20, 25, 26, 27, 28, 29 और 30 मई को रद्द रहेंगी.
यात्रियों से अपील
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पूर्व अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य ले लें ताकि असुविधा से बचा जा सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।