उदित वाणी, पोटका: पोटका विधानसभा क्षेत्र की चार जर्जर सड़कों के सुदृढ़ीकरण कार्य का शुभारंभ शुक्रवार को विधायक संजीव सरदार ने सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में किया. यह कार्य मुख्यमंत्री ग्राम सुदृढ़ीकरण योजना के तहत लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया.
“सड़कें होंगी तो विकास खुद चले आएगा”
शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए विधायक संजीव सरदार ने कहा कि किसी भी गांव या क्षेत्र के समग्र विकास की बुनियाद मजबूत सड़कों पर ही टिकी होती है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड के हर गांव तक योजनाएं पहुंच रही हैं. पोटका को भी विकास के उसी पथ पर आगे ले जाने का संकल्प लिया गया है.
ग्रामीणों से अपील: निर्माण कार्य पर रखें नजर
विधायक ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें. उन्होंने कहा, “यदि किसी तरह की अनियमितता दिखाई दे तो मुझे तुरंत सूचित करें. विकास कार्यों में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.”
इन सड़कों पर होगा विशेष सुदृढ़ीकरण
हरिणा से बुनुडीह चौक तक – विशेष मरम्मती कार्य
एल-13 से पंडरासोली तक – सड़क सुदृढ़ीकरण
रादुड़ से कोपे तक – सड़क सुदृढ़ीकरण
पुटूडोनी से सिदिरसाई तक – सड़क सुदृढ़ीकरण
दो वर्षों में बदल जाएगी पोटका की तस्वीर
विधायक ने आश्वासन दिया कि आने वाले दो वर्षों में पूरे पोटका क्षेत्र की जर्जर सड़कों को सुधारा जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार से निरंतर समन्वय किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गांवों को मुख्य सड़क नेटवर्क से जोड़ना प्राथमिकता है ताकि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार की पहुंच आसान हो सके.
जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की रही उपस्थिति
शिलान्यास कार्यक्रम में मुखिया सरस्वती मुर्मू, असीत सरदार, कालिपदो सरदार, संगीता सरदार, पूर्व जिला पार्षद चंद्रावती महतो समेत कई जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में झामुमो नेता सुनील महतो, बबलू चौधरी, सुधीर सोरेन समेत अनेक कार्यकर्ताओं ने अहम भूमिका निभाई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।