उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर थाना परिसर में आत्महत्या करने वाले अनिल महतो का अंतिम संस्कार शनिवार देर शाम भावभीनी विदाई के साथ किया गया. मृतक आदित्यपुर-01, मार्ग संख्या-07 (पान दुकान चौक के पास) का निवासी था. अपराह्न के बाद जैसे ही अंतिम यात्रा प्रारंभ हुई, बड़ी संख्या में लोग शोक व्यक्त करने और अंतिम दर्शन को जुटे. क्षेत्र में संवेदनशीलता को देखते हुए मृतक के घर और आसपास की गलियों में पुलिस की सतर्क तैनाती देखी गई.
मजिस्ट्रेट की निगरानी में हुआ पोस्टमॉर्टम
पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शनिवार दोपहर एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर के शवगृह में संपन्न हुई. प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी अरविंद बेदिया की मौजूदगी में गठित मेडिकल बोर्ड ने जांच कर शव परिजनों को सौंप दिया. गौरतलब है कि शुक्रवार को अनिल महतो ने आदित्यपुर थाना के नव-निर्मित भवन के एक कमरे में कंबल के टुकड़े से पंखे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. परिजनों ने आरोप लगाया है कि यह घटना पुलिस की प्रताड़ना का परिणाम है. उन्होंने कहा कि अनिल पर मानसिक दबाव डाला गया जिससे उसने यह कदम उठाया.
प्रथम दृष्टया लापरवाही की पुष्टि, दो कर्मी निलंबित
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आदित्यपुर थाना में ड्यूटी पर तैनात पुलिस अवर निरीक्षक अनिता सोरेन और गार्ड भीम सागर मुर्मू को निलंबित कर दिया है. पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत ने प्रथम दृष्टया उन्हें ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने का दोषी माना है.
अब आगे क्या?
अनिल महतो की मौत के बाद स्थानीय जनमानस में गहरा आक्रोश है. परिजनों की मांग है कि इस पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच हो ताकि सच्चाई सामने आ सके. फिलहाल जांच जारी है और आगामी दिनों में पुलिस विभाग की भूमिका पर और भी सवाल उठ सकते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।