उदित वाणी, जमशेदपुर: सुंदरनगर थाना क्षेत्र के कुदादा गांव के पास शुक्रवार की रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब रेल पटरी से एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया। महिला की उम्र करीब 32 से 35 वर्ष के बीच आंकी जा रही है। शव मिलने की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दी, जिसके बाद गश्ती दल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार महिला के सिर और हाथ में गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं। हालांकि अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए शीतगृह में सुरक्षित रखा गया है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में पहचान के लिए सूचना प्रसारित कर दी है और ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है।
प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है, हालांकि अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों के बारे में स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकेगा। फिलहाल मामले की तफ्तीश जारी है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।