- तीन युवाओं से मोहित सिंहा ने वसूले हजारों रुपये, फर्जी मेल और इंटरव्यू का खुलासा
उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा मोटर्स में नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं के साथ ठगी का ताजा मामला सामने आया है। मानगो थाना क्षेत्र में इस संबंध में शिकायत दर्ज करायी गयी है। गोलमुरी निवासी नैन्सी कुमारी ने आरोप लगाया है कि मोहित कुमार सिंहा, जो मानगो आजादनगर रोड नंबर 15 का रहने वाला है, ने उन्हें और दो अन्य लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगा है।
पीड़िता नैन्सी कुमारी ने बताया कि मोहित ने उनसे 7500 रुपये वसूले, जबकि आदित्य चौबे से 10 हजार रुपये और ऐनी पुष्पा प्रसन्ना से 3 हजार रुपये की ठगी की गई। आरोप है कि मोहित ने टाटा मोटर्स में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर नियुक्ति का झांसा दिया था। इसके लिए उसने फर्जी मेल भेजे और नकली इंटरव्यू भी आयोजित किया।
पीड़ितों का कहना है कि पैसे वसूलने के बाद मोहित ने बीमारी का बहाना बनाकर समय बिताया और बाद में जब नौकरी नहीं मिली, तो सभी ने अपनी रकम वापस मांगी। इस पर मोहित ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया।
इस मामले में सभी पीड़ितों ने मानगो थाना प्रभारी से मिलकर शिकायत दर्ज करायी है और उचित कार्रवाई कर ठगी की गई राशि वापस दिलाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।