उदित वाणी, बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड के बानाबुड़ा बासुआ घाट के पास शुक्रवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब मछुआरों ने मछली पकड़ने के दौरान स्वर्णरेखा नदी में एक शव को तैरते हुए देखा. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना बहरागोड़ा थाना पुलिस को दी.
सूचना मिलने पर बहरागोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से निकालकर अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बनकटा गांव निवासी सुमन सिंह ने अपने बेटे राजू सिंह की गुमशुदगी की शिकायत 7 मई को बहरागोड़ा थाना में दर्ज कराई थी. राजू सिंह पिछले कुछ दिनों से लापता था और काफी खोजबीन के बाद उसका कुछ पता नहीं चल सका था.
शुक्रवार को बानाबुड़ा बासुआ घाट पर एक संदिग्ध अवस्था में शव मिला, जिसकी पहचान राजू सिंह के रूप में की गई. इस संबंध में बहरागोड़ा थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि शव को सबसे पहले मछुआरों ने देखा. परिजनों द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।