उदित वाणी, जमशेदपुर : सिंहभूम चैंबर की ओर से चैम्बर भवन में बैठक आयोजित कर पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निहत्थे 26 भारतीय नागरिकों की हत्या करने के विरूद्ध जारी ऑपरेशन सिंदूर अभियान का समर्थन किया गया. आतंवादियों को दंडित किए जाने का व्यापारियों ने हाथों में तिरंगा लेकर एक स्वर में समर्थन किया. अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादियों ने बड़े कायरतापूर्ण तरीके से पहलगाम हमले को अंजाम देकर निहत्थे पर्यटक की हत्या की. यह कतई माफी योग्य नहीं था. देश की केन्द्र सरकार ने सेना को खुली छूट देकर देश के दुश्मनों को सबक सिखाने का जो कठोर कदम उठाया है वह सराहनीय है. पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से देश के सीमावर्ती इलाकों में गोलाबारी कर निर्दोष नागरिकों को मार रहा है और देश के विभिन्न शहरों को मिसाइल और ड्रोन से निशाना बना रहा है.
हमारी सेना भी उससे ज्यादा ताकतवर तरीके से उसका माकूल जवाब दे रही है. ऐसी परिस्थिति में चैम्बर के साथ ही पूरा व्यापारी समाज सेना और सरकार के साथ खडा है. मूनका ने कहा कि व्यापारी और उद्यमी देश की विषम परिस्थितियों में हमेशा सरकार, सेना और लोगों के मददगार रहे हैं और तन-मन-धन से सहयोग करते रहे हैं. मानद महासचिव ने कहा कि ऐसी परिस्थिति में हमारी सेना सरहदों पर अपनी जान दांव पर लगाकर पाकिस्तानी सेना से लड़ रही है तो हम उनके साथ खड़े हैं. उपाध्यक्ष अनिल मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर देश के बढ़ते सामरिक महत्व का प्रतीक है. इन विपरित परिस्थितियों में हमारे सैनिकों ने शौर्य, संयम और साहस से काम लेते हुए दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
भारतीय सेना को दी बधाई
उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तानी आतंकवादी अड्डों को सफलतापूर्वक तबाह किए जाने पर सेना को बधाई दी और कहा कि भारतीय सेना द्वारा उठाये गये इस कदम से आतंकवादियों के हौसले पस्त होंगे और वे नापाक हरकतों से बाज आयेंगे.उपाध्यक्ष पुनीत कांवटिया एवं अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु एवं सीए अनिल रिंगसिया ने भी सरकार और सेना को इस साहसिक कदम के लिए बधाई दी है और कहा है भविष्य में ऐसे आतंकवादी हमलों के लिए हमारी सरकार और सेना जवाब देने के लिये हमेशा तैयार है.
बैठक में अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अनिल मोदी, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु, कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया, आकाश मोदी, अमीश अग्रवाल, अमित सरायवाला, आनंद कुमार चौधरी, अशोक गोयल, अश्विनी कुमार अग्रवाल, सीए पीयूष गोयल, दीपक चेतानी, हर्ष अग्रवाल, कौशिक मोदी, मोहित मूनका, मुकेश कुमार मित्तल, पवन नरेडी, सौरभ संघी सन्नी, उमेश खीरवाल, विष्णु गोयल, मनोज गोयल, शुभम सेन के अलावा काफी संख्या में व्यापारी उद्यमी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।