नई दिल्ली: जहां भारतीय सेना पाकिस्तान की ओर से हो रहे मिसाइल और ड्रोन हमलों का पूरी बहादुरी से जवाब दे रही है, वहीं पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक असामान्य अपील सामने आई.एक्स (पूर्व ट्विटर) पर किए गए पोस्ट में पाकिस्तान के आर्थिक मामलों के विभाग ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कर्ज (लोन) मांगा. पोस्ट में कहा गया, “दुश्मन के भारी हमलों और शेयर बाजार में गिरावट के कारण पाकिस्तान सरकार अंतरराष्ट्रीय साझेदारों से लोन की गुहार लगाती है.”
इस्लामाबाद की सफाई: हमने कुछ नहीं लिखा
इस पोस्ट के बाद पाकिस्तान सरकार की ओर से सफाई दी गई कि उनके आधिकारिक एक्स अकाउंट को “हैक” कर लिया गया है और उन्होंने ऐसा कोई संदेश नहीं दिया.
IMF की बैठक से ठीक पहले उठे सवाल
यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब वाशिंगटन में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की बैठक होने वाली है, जिसमें पाकिस्तान के लिए नए बेलआउट पैकेज पर फैसला लिया जाना है.
भारत का पक्ष मजबूती से रखेगा कार्यकारी निदेशक: विक्रम मिसरी
भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि IMF में भारत के कार्यकारी निदेशक इस विषय पर भारत का रुख मजबूती से पेश करेंगे. उन्होंने कहा, “जो देश पाकिस्तान को बचाने के लिए अपनी जेबें खोलते हैं, उनके लिए अब सब कुछ स्पष्ट हो जाना चाहिए.”
अब तक के कई बेलआउट रहे नाकाम
मिसरी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान को अब तक IMF से 24 बेलआउट पैकेज दिए जा चुके हैं, लेकिन इनमें से कई अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच सके.
सीमा पर भारतीय सेना की निर्णायक कार्रवाई
भारतीय सेना के अधिकारियों के अनुसार, 8 और 9 मई की मध्यरात्रि को पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और हथियारों के ज़रिए कई हमले किए गए. लेकिन जम्मू, पठानकोट, उधमपुर समेत अन्य सैन्य ठिकानों पर इन हमलों को समय रहते नाकाम कर दिया गया.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।