उदित वाणी, अमृतसर: 7 मई को केंद्र सरकार के निर्देश पर पूरे देश में नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य नागरिकों को आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार करना था. इसी क्रम में अमृतसर स्थित प्रसिद्ध श्री हरमंदिर साहिब परिसर को भी इस अभ्यास में शामिल किया गया.
स्वर्ण मंदिर के भीतर की अद्वितीय तैयारी
धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण स्वर्ण मंदिर — जिसे सोने से निर्मित होने के कारण देशभर में ‘गोल्डन टेंपल’ के नाम से भी जाना जाता है — इस अभ्यास में पूरी गंभीरता से सम्मिलित हुआ.
जैसे ही सायरन गूंजा, छा गया अंधकार
अभ्यास के दौरान जैसे ही सायरन बजाया गया, मंदिर परिसर की सारी लाइटें एक-एक कर बंद कर दी गईं. कुछ ही क्षणों में पूरा क्षेत्र अंधकार में डूब गया.
शांति, सहयोग और सजगता का संगम
मंदिर परिसर में मौन छा गया. किसी भी प्रकार की हलचल, जो शोर उत्पन्न कर सकती थी, तत्काल रोकी गई. मंदिर प्रबंधन से लेकर श्रद्धालु तक, सभी ने अत्यंत सहयोगपूर्ण रवैया अपनाते हुए प्रशासन के निर्देशों का पालन किया.
वीडियो में कैद हुआ अद्भुत दृश्य
इस मॉक ड्रिल की प्रक्रिया को एक वीडियो में रिकॉर्ड किया गया, जो अब सार्वजनिक किया जा चुका है. यह दृश्य न केवल प्रशासनिक सतर्कता को दर्शाता है, बल्कि आम लोगों की जागरूकता और अनुशासन का भी प्रतीक है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।