उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने बुधवार को कदमा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का तीन घंटे तक निरीक्षण किया. उन्होंने शास्त्रीनगर के ब्लॉक नंबर एक, चार, पांच, मरीन ड्राइव और सफाई डिपो सहित कई स्थानों पर जाकर लोगों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही कई मामलों में समाधान के निर्देश दिए.
जर्जर शौचालय पर जताई चिंता, नए निर्माण का दिया आश्वासन
निरीक्षण की शुरुआत शास्त्रीनगर ब्लॉक-1 के एक पुराने शौचालय से हुई. स्थानीय लोगों ने बताया कि अब यह जगह नशाखोरी और अड्डेबाजी का अड्डा बन गई है. विधायक ने कहा कि जल्द ही इसे हटाकर जनता की जरूरत के अनुसार नया निर्माण कराया जाएगा.
सामुदायिक भवन में अवैध कनेक्शन, हाईमास्ट लाइट पड़ी बंद
बैकुंठ मंदिर के सामने स्थित सामुदायिक भवन में अवैध बिजली खपत के कारण हाईमास्ट लाइट खराब हो चुकी है. विधायक ने इसे गंभीरता से लिया और समाधान का आश्वासन दिया.
पार्क बना लेकिन लावारिस, झूले टूटे, पेड़ सूखे
शास्त्रीनगर ब्लॉक-4 स्थित पार्क वर्षों पहले नगर विकास मद से लगभग 75 लाख रुपये की लागत से बना. लेकिन आज तक इसका उद्घाटन नहीं हुआ. झूले टूटे पड़े हैं, साफ-सफाई नहीं होती, पेड़ सूख चुके हैं और गेट भी टूटा है. सरयू राय ने कहा कि पार्क का सौंदर्यीकरण कर इसे उपयोगी बनाया जाएगा. ओपन जिम और सांस्कृतिक कला केंद्र की संभावना पर भी विचार किया जाएगा.
सफाई डिपो में गाड़ियों का कबाड़, उपस्थिति रजिस्टर में अनियमितता
कदमा स्थित सफाई डिपो में निरीक्षण के दौरान विधायक ने पाया कि कई गाड़ियां वर्षों से खराब पड़ी हैं, जिससे कचरा उठाव प्रभावित हो रहा है. रजिस्टर जांच में सफाईकर्मियों की कम उपस्थिति देख उन्होंने नाराजगी जताई और जवाबदेही तय करने की बात कही.
बंद सामुदायिक भवन पर महिलाओं का सवाल, प्रशिक्षण केंद्र खोलने की मांग
ब्लॉक नंबर 5 (खुशबू नगर) के सामुदायिक भवन में ताला लगा था. महिलाओं ने विधायक से शिकायत की कि यहां बाढ़ के समय भी भवन नहीं खोला गया. उन्होंने सिलाई-कढ़ाई जैसे प्रशिक्षण केंद्र की मांग रखी. विधायक ने भवन को क्रियाशील करने और प्रशिक्षण की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया.
मंदिर निर्माण स्थल पर विस्थापन की आशंका, लोगों को दिया भरोसा
मरीन ड्राइव स्थित निर्माणाधीन प्रभु जगन्नाथ मंदिर स्थल का निरीक्षण करते हुए विधायक ने वहां रह रहे पांच परिवारों से मुलाकात की. लोगों ने विस्थापन की आशंका जताई. श्री राय ने स्पष्ट किया कि पहले स्थानीय निवासियों का पुनर्व्यवस्थित किया जाएगा, तभी निर्माण का अगला चरण शुरू होगा.
निरीक्षण में साथ रहे स्थानीय कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि
इस दौरे में विधायक सरयू राय के साथ अमरेंद्र मल्लिक, नीरज सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, अशोक दुबे, राकेश सिंह, अनुज चौधरी, शेषनाथ पाठक, मनोज सिंह, भीम सिंह, तारक मुखर्जी, सपा दास, संजीव सिंह धन्नू, माधव सिंह, अजीत सिंह, द्विपल विश्वास, बबई दास, विश्वजीत सिंह, राजू सिंह, रविंद्र राय और रमेश राय सहित कई लोग शामिल रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।