रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार सुबह करीब 800 करोड़ रुपये के फर्जी GST इनवॉइस घोटाले में झारखंड और पश्चिम बंगाल के नौ ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की. झारखंड में रांची के तीन और जमशेदपुर के एक ठिकाने को एजेंसी ने निशाने पर लिया है. सुरक्षा की दृष्टि से इन सभी स्थानों पर CRPF की तैनाती की गई है.
14 हजार करोड़ के फर्जी बिल, 800 करोड़ का लाभ
सूत्रों के अनुसार, आरोपित कारोबारियों ने लगभग 14,325 करोड़ रुपये के फर्जी इनवॉइस तैयार कर 800 करोड़ रुपये से अधिक का इनपुट टैक्स क्रेडिट हासिल किया. फर्जी दस्तावेजों के आधार पर व्यापारिक प्रतिष्ठान बनाए गए और टैक्स लाभ लेने के बाद उन्हें बंद कर दिया गया.
जिन कारोबारियों के ठिकानों पर कार्रवाई हुई है, उनमें शिवकुमार देवरा, सुमित गुप्ता, अमित गुप्ता और अन्य शामिल हैं. ईडी ने बंगाल में पहले भी इसी घोटाले के सिलसिले में छापेमारी की थी, लेकिन झारखंड में यह पहली बार हो रहा है.
जनवरी में भी हुए थे बड़े खुलासे
इससे पहले जनवरी 2025 में GST निदेशालय ने रामगढ़ के सारूबडेड़ा और धनबाद के झरिया में 100 करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले की जांच में छापेमारी की थी. जमशेदपुर व आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में भी 150 करोड़ रुपये की फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ था.
सभी कंपनियों के खिलाफ जांच जारी है. हालांकि फिलहाल ED की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।