उदित वाणी, गालूडीह : बुधवार शाम को हुई वज्रपात से गालूडीह थाना क्षेत्र के जोड़सा पंचायत के खड़ीयाडीह गांव की एक महिला और एक लड़की की मौत हो गई. इसके साथ एक भैंस की भी मौत हो गई. वहीं दूर भैंस चड़ा रही चिपाडुंगरी की एक महिला के जख्मी होने की भी खबर है.बताया जा रहा है कि महिला और बच्ची रिश्ते में दादी पोती है.जानकारी के अनुसार शाम लगभग 5 बजे कई महिलाएं अपने पशु का चरा रही थी. इसी दौरान पहले जोर से बिजली कड़की ,उसके बाद तेज बारिश शुरु हो गया था.इसी दौरान खड़ीयाडीह की मधुसूदन महतो की पत्नी बासंती महतो 60 वर्ष और नगेन महतो की पुत्री काकुली महतो 13 वर्ष खेत में बकरी चरा रही थी.
इसी क्रम में वज्रपात हुआ, जिसमें दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.इधर घटना की सूचना बैल चला रहे लोगों ने गांव के लोगों को दी.उसके बाद गांव वालों ने दोनों को खटिया पर लादकर गांव लाया.इसके बाद आनन-फानन में निरामय हेल्थ केयर लाया गया जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि काकुली चुडिंदा मध्य विद्यालय में आठवीं की छात्रा है. इधर घटना के बाद पुरा गांव शोक में डुब गया है.
इससे पूर्व दो साल पहले खड़ीयाडीह की एक दम्पति की वजपात से मौत हो गई थी. वहां से दोनों को अनुमंडल अस्पताल की चिकित्सा डॉ मीरा मुर्मू ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंचे मंत्री प्रतिनिधि जगदीश भगत एवं झामुमो के वरिष्ठ नेता काजल डान शव को रखने की व्यवस्था में अनुमंडल अस्पताल में कराया. उन्होंने कहा कि गुरुवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद ही आगे की कार्रवाई करते हुए दोनों को उचित मुआवजा आपदा प्रबंधन से दिलाने का प्रयास किया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।