the_ad id="18180"]
उदित वाणी, कोलाबीरा : गम्हरिया के डीवीसी मोड़ के पास आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड दो व तीन को जोड़ने वाली सड़क जलमग्न हो गयी है. इसकी वजह से उक्त मार्ग से होकर आवागमन प्रभावित हो जाने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है. लोगों ने बताया कि वहां दो बिल्डर है. एक बिल्डर द्वारा पानी छोड़ा जा रहा है, जबकि दूसरा बिल्डर पानी को रोक रहा है. दोनों बिल्डर के विवाद का खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है. लोगों ने प्रशासन से हस्तक्षेप कर समस्या से मुक्ति दिलाने की मांग की गयी, अन्यथा सड़क जाम करने की चेतावनी दी गयी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<