उदित वाणी, जमशेदपुर : जमशेदपुर एफसी ने बुधवार को गुवाहाटी के साई ग्राउंड में मुथूट फुटबॉल अकादमी से 1-0 से हारने के बावजूद एआईएफएफ अंडर-17 एलीट यूथ लीग फाइनल राउंड के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. जमशेदपुर एफसी ने तीन मैचों में चार अंकों के साथ ग्रुप में दूसरा स्थान हासिल किया. नॉकआउट चरण में उनका प्रवेश दिन की शुरुआत में ही तय हो गया था, जब कॉर्बेट एफसी ने क्लासिक फुटबॉल अकादमी को 1-0 से हराया था. कॉर्बेट ने भी चार अंक हासिल किए, लेकिन कॉर्बेट के खिलाफ 1-0 की जीत के कारण जेएफसी का बेहतर हेड-टू-हेड रिकॉर्ड उन्हें आगे ले गया.
मैच में, मोहम्मद सिद्धान जे द्वारा स्टॉपेज-टाइम में किए गए गोल ने जमशेदपुर एफसी अंडर-17 की ग्रुप डी में शीर्ष पर रहने की उम्मीदों को तोड़ दिया, जहां मुथूट फुटबॉल अकादमी ने उन्हें पछाड़ दिया. खेल में अधिकांश समय में बराबरी की टक्कर देखने को मिली. जब मैच गोलरहित बराबरी पर छूटने वाला लग रहा था, तब मुथूट एफए ने अंतिम क्षणों में सिद्धान के निर्णायक गोल से जीत हासिल की और सभी तीन अंक हासिल किए और सात अंकों के साथ ग्रुप में शीर्ष स्थान पर रहा.अंतिम दौर में पहली बार मिली मामूली हार के बावजूद यंग मेन ऑफ स्टील ने क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली, जहां उनका मुकाबला 9 मई को सुबह 8:30 बजे नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी से होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।