जमशेदपुर: केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर नागरिक सुरक्षा को लेकर मंगलवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन परिसर में एक मॉक ड्रिल आयोजित की गई. यह अभ्यास टाटानगर सिविल डिफेंस की देखरेख में संपन्न हुआ.
आमजन को किया गया जागरूक
इस मॉक ड्रिल में ऑटो चालकों और स्थानीय नागरिकों को शामिल कर विशेषज्ञों द्वारा आपातकालीन स्थितियों से निपटने की प्रक्रियाओं का अभ्यास कराया गया. लोगों को बताया गया कि संकट के समय कैसे संयम और जागरूकता से हालात को संभाला जा सकता है.
सायरन की आवाज़ पर समझें खतरे का संकेत
सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि आपात स्थिति में सायरन एक महत्वपूर्ण चेतावनी संकेत होता है. उन्होंने लोगों को समय-समय पर बजने वाले सायरनों और उनकी विभिन्न श्रेणियों की जानकारी दी.
जरूरी चीज़ें रखें पास
इंस्पेक्टर कुमार ने नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में जरूरी दस्तावेज, प्राथमिक चिकित्सा सामग्री और संपर्क साधनों को अपने पास रखें, ताकि वैकल्पिक व्यवस्था आसानी से बन सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।