उदित वाणी, जमशेदपुर: सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली के निर्देशानुसार सोनारी स्थित आदर्श सहकारी गृह निर्माण स्वावलंबी समिति लिमिटेड में गवर्निंग बॉडी के गठन हेतु चुनाव सम्पन्न कराया जाना है। इसी क्रम में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी अनन्य मित्तल ने निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सभी कोषांगों के अधिकारियों की समाहरणालय सभागार में बैठक ली. बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, एडीसी भगीरथ प्रसाद, एनईपी निदेशक संतोष गर्ग सहित कोषांगों के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी को निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता व समयबद्धता सुनिश्चित करने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए।
कोषांगों का गठन: किसे सौंपी गई कौन सी जिम्मेदारी?
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी – उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम
मतदाता सूची – निदेशक, एनईपी
मतपत्र – परियोजना निदेशक, आईटीडीए
कार्मिक प्रबंधन – उप निर्वाचन पदाधिकारी
सामग्री प्रबंधन – विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी
मतगणना व्यवस्था – निदेशक, एनईपी
विधि-व्यवस्था – अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम
क्या आपका नाम मतदाता सूची में है? देखें यहाँ!
मतदाता सूची का प्रकाशन 02 मई 2025 को कर दिया गया है। यह सूची निम्न स्थानों पर देखी जा सकती है:
उपायुक्त कार्यालय का सूचना पट
आदर्श समिति कार्यालय, सोनारी
जिला सहकारिता पदाधिकारी कार्यालय
महत्वपूर्ण तिथियाँ: एक नज़र में पूरी चुनावी रूपरेखा
मतदाता सूची का प्रकाशन – 02.05.2025 से 09.05.2025 (03 बजे अपराह्न से)
दावा/आपत्ति दाखिल करना – 10.05.2025 (11 बजे पूर्वाह्न से 05 बजे अपराह्न तक)
दावों का निपटारा – 13.05.2025 (11 बजे से 04 बजे अपराह्न तक)
अंतिम मतदाता सूची जारी – 14.05.2025 (03 बजे अपराह्न)
नामांकन प्रक्रिया: कब और कैसे करें आवेदन?
नामांकन पत्र लेना – 16 व 17 जून (11 बजे पूर्वाह्न से 01 बजे अपराह्न तक)
नामांकन दाखिल करना – 16 व 17 जून (03 बजे से 05 बजे अपराह्न)
संवीक्षा – 18 जून (11 बजे से 03 बजे अपराह्न)
दाखिल नामांकन सूची जारी – 19 जून (04 बजे अपराह्न)
आपत्तियाँ दाखिल करना – 20 जून (11 बजे से 03 बजे अपराह्न)
आपत्तियों का निष्पादन – 21 जून (11 बजे से 03 बजे अपराह्न)
मान्य नामांकन सूची – 22 जून (11 बजे पूर्वाह्न)
नाम वापसी – 23 जून (11 बजे से 02 बजे अपराह्न)
अंतिम सूची जारी – 24 जून (11 बजे से 01 बजे अपराह्न)
चुनाव चिन्ह आवंटन – 24 जून (03 बजे अपराह्न)
चुनाव दिवस: लोकतंत्र का उत्सव
मतदान – 06 जुलाई 2025 (10 बजे पूर्वाह्न से 03 बजे अपराह्न)
स्थान – बी.एस.एस. प्रणव चिल्ड्रेन वर्ल्ड स्कूल, सोनारी, पश्चिम रोड नं. 09
मतगणना व परिणाम – मतदान उपरांत, उसी स्थल पर
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।