उदित वाणी, जमशेदपुर: मानगो शंकोसाई के लक्ष्मीनगर मोहल्ले में पिछले एक महीने से जलापूर्ति पूरी तरह बंद है. मोहल्लेवासी बूंद-बूंद पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए जा रहे आश्वासनों और सोशल मीडिया में बयानबाज़ी के बावजूद अब तक जल संकट दूर नहीं हो पाया है.स्थानीय लोगों ने इस गम्भीर संकट को लेकर पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया. लोगों ने बताया कि महीनेभर से एक बूंद भी पानी नल से नहीं आया है.
विभागों की टालमटोल ने तोड़ी उम्मीदें
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और मानगो नगर निगम की परस्पर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने की प्रवृत्ति ने जनता की परेशानी और बढ़ा दी है. शिकायत के लिए जब लोग पेयजल विभाग जाते हैं तो उन्हें नगर निगम भेजा जाता है, और नगर निगम फिर पेयजल विभाग का हवाला देता है. इस भ्रमजाल में फँसे लोग अब थक-हार चुके हैं.
पैसे वाले खरीदते हैं पानी, गरीब भरते हैं वर्षा जल
स्थानीय लोगों ने बताया कि सम्पन्न लोग निजी टैंपो से पानी खरीद लेते हैं. लेकिन सकरी गलियों में नगर निगम का टैंकर नहीं पहुँचता. ऐसे में आमजन के पास कोई विकल्प नहीं बचा. बारिश के समय लोग घरों में रखे सभी बर्तन पानी से भर लेते हैं जिससे 2-4 दिन तक घरेलू कार्य चल जाता है.
पूजा-पाठ से बेमौसम वर्षा की आस
जब सरकारी दरवाज़ों से निराशा मिली, तो मोहल्लेवासियों ने भगवान की शरण ली. बेमौसम वर्षा के लिए पूजा-अर्चना शुरू की गई. स्थानीय लोगों का विश्वास है कि पिछले दिनों हुई असमय बारिश उनकी प्रार्थनाओं का ही फल है. अब बारिश का पानी ही उनके लिए ‘जीवनरक्षक अमृत’ बन गया है.
मौके पर पहुँचे पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह
स्थानीय नेता विकास सिंह ने स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए संबंधित अधिकारियों से बात कर शीघ्र समाधान की मांग की. उन्होंने कहा कि जल संकट झेल रहे मोहल्लों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
उपस्थित लोग
इस अवसर पर प्रमुख रूप से विकास सिंह, दुर्गा दत्ता, बीरेंद्र कुमार, रामवृक्ष प्रसाद, महावीर साहू, गणेश साव, सुरेश साव, राजू देवी, वेला गोराई, पूजा गोराई, योगेंद्र ठाकुर, काजल सेन, आरती वर्मा, सोनी देवी, पुतुल गोराई, परितोष दत्ता, नवीन प्रधान, रामपाल शर्मा, सुशांतो दास, सरस्वती लामा, सरोजिनी गोप, ज्योति देवी, राज शर्मा, रूपलाल शर्मा, राजकुमार गोरी, कार्तिक गोरी और फुलमनी गोप उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।