उदित वाणी, जमशेदपुर : बागबेड़ा धोबी लाइन निवासी 28 वर्षीय शिव कुमार शर्मा ने सोमवार की रात घरेलू विवाद के बाद खरकई नदी में कूदकर अपनी जान दे दी। मंगलवार सुबह बरौदा घाट के पास स्थानीय लोगों ने नदी में तैरता हुआ शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया, जिसकी पहचान शिव कुमार शर्मा के रूप में हुई।
मृतक शिव कुमार तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। अविवाहित शिव कुमार पेशे से टीवी मैकेनिक था और जुगसलाई में उसकी दुकान थी। परिजनों के मुताबिक, सोमवार रात वह रांची से लौटने के बाद छोटे भाई से किसी बात पर विवाद में उलझ गया। नाराज़ होकर वह घर से बाइक लेकर निकल गया और बागबेड़ा के बरौदा घाट पहुंचकर नदी में छलांग लगा दी।
रात भर परिजन उसकी तलाश करते रहे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। सुबह घटनास्थल के पास से पुलिस को उसकी बाइक और जूते बरामद हुए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
इस घटना से परिवार में गहरा शोक छाया हुआ है। मोहल्ले के लोग और रिश्तेदार भी शिव की असमय मृत्यु से स्तब्ध हैं।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।