उदित वाणी, जमशेदपुर: भारत के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने अपने होम लोन की ब्याज दरों में कटौती की घोषणा की है. अब नई दरें 8.00% प्रति वर्ष से शुरू होंगी, जो पहले 8.40% थी. ये संशोधित दरें नए होम लोन और होम इम्प्रूवमेंट लोन पर लागू होंगी. ब्याज दरें उधारकर्ता के क्रेडिट स्कोर से जुड़ी होंगी और यह लाभ 15 लाख रुपये या उससे अधिक के ऋण पर दिया जाएगा. बैंक ने रेपो रेट से लिंक्ड मौजूदा ग्राहकों को पहले ही लाभ पहुंचा दिया है.
महिलाओं और युवाओं के लिए अतिरिक्त छूट
बैंक ऑफ़ बड़ौदा महिलाओं और 40 वर्ष से कम आयु के ग्राहकों को ब्याज दर में विशेष छूट प्रदान कर रहा है.
महिला उधारकर्ताओं को 0.05% प्रति वर्ष
40 वर्ष से कम आयु वालों को 0.10% प्रति वर्ष की छूट
इसके साथ ही, पूरी तरह से तैयार संपत्तियों या सरकारी प्रोजेक्ट्स में होम लोन लेने पर भी 0.10% तक की अतिरिक्त रियायत मिल सकती है.
होम लोन ट्रांसफर करने का सुनहरा मौका
बैंक ऑफ़ बड़ौदा की बैलेंस ट्रांसफर योजना उन ग्राहकों के लिए लाभदायक है जो किसी अन्य बैंक या एनबीएफसी से होम लोन ले चुके हैं. न्यूनतम दस्तावेज़ों और तेज़ प्रोसेसिंग के साथ ग्राहक अब बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अपने ऋण को ट्रांसफर कर सकते हैं और कम ब्याज दर का लाभ उठा सकते हैं.
बैंक का डिजिटल होम लोन प्लेटफ़ॉर्म ग्राहकों को त्वरित मंजूरी की सुविधा देता है. इसके तहत केवल कुछ आसान चरणों में लोन स्वीकृति संभव है.
“घर खरीदना अब और सस्ता”
बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कार्यपालक निदेशक श्री संजय मुदालियर ने कहा,
“नई ब्याज दरें घर खरीदने की योजना बना रहे ग्राहकों के लिए एक सुलभ विकल्प पेश करती हैं. यह बैंक की प्रतिस्पर्धी और ग्राहकों-केंद्रित ऋण नीति को दर्शाता है. साथ ही इससे हमारा हाउसिंग फाइनेंस पार्टनर के रूप में स्थान और भी मजबूत होगा.”
आवेदन कैसे करें?
आवेदक नजदीकी बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा में जाकर या बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।