उदित वाणी, जमशेदपुर : झारखंड की अनु ने असम के खिलाड़ी को पराजित कर जीता स्वर्ण पदक. स्कूल गेम्स राष्ट्रीय स्कूली मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भी झारखंड की खिलाड़ियों ने जलवा बिखेरा है. अनु ने पैंतालीस से अड़तालीस किलोग्राम भार वर्ग में असम के खिलाड़ी को पराजित कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. बालक वर्ग में यीशु ने हरियाणा के खिलाड़ी को शिकस्त देकर कांस्य पदक प्राप्त किया. दो और पदक भी झारखंड की झोली में आये.
मुक्केबाजी में झारखंड की स्वर्णिम जीत पर माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विभागीय मंत्री रामदास सोरेन, विभागीय सचिव उमाशंकर सिंह, झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग समेत खेल कोषांग के अन्य पदाधिकारियों ने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं और बधाई दी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।