उदित वाणी, पोटका: पोटका थाना क्षेत्र के हाता-टाटा मुख्य मार्ग पर स्थित सुमोना फिलिंग स्टेशन पर सोमवार सुबह एक सनसनीखेज लूट की घटना सामने आई. सुबह करीब 7:10 बजे पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधकर्मी पेट्रोल पंप पर पहुंचे और रिवॉल्वर का भय दिखाकर कर्मचारी से ₹25,000 लूट लिए.
पहले तेल भरवाया, फिर दिखाई रिवॉल्वर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधियों ने पहले सामान्य ग्राहकों की तरह अपनी बाइक में तेल भरवाया. उसके बाद अचानक रिवॉल्वर निकालकर पंपकर्मी को धमकाया और नकदी लूटकर तेजी से फरार हो गए. पूरी वारदात चंद मिनटों में अंजाम दी गई.
पुलिस सक्रिय, जांच प्रारंभ
घटना की सूचना मिलते ही पोटका थाना प्रभारी मनोज मुर्मू और डीएसपी संदीप भक्त मौके पर पहुंचे. पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. दिन के उजाले में हुई इस वारदात ने पेट्रोल पंपों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों में भय का माहौल है और वे अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।