मुंबई: मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार ने हल्की गिरावट और बढ़त के साथ सपाट शुरुआत की. सुबह 9:32 बजे सेंसेक्स 13 अंक की गिरावट के साथ 80,783 पर और निफ्टी 3 अंक की मामूली बढ़त के साथ 24,467 पर कारोबार कर रहा था.
मिडकैप और स्मॉलकैप में भी स्थिरता
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी ठहराव दिखा.
निफ्टी मिडकैप 100: 21 अंक या 0.04% की गिरावट के साथ 54,653 पर.
निफ्टी स्मॉलकैप 100: 14 अंक या 0.08% की कमजोरी के साथ 16,595 पर.
सेक्टोरल रुझान: कुछ हरे, कुछ लाल
शुरुआती कारोबार में अलग-अलग सेक्टरों में भिन्न रुझान दिखे.
हरे निशान में: ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, मेटल, एनर्जी और इन्फ्रा इंडेक्स
लाल निशान में: पीएसयू बैंक, फार्मा, रियल्टी, मीडिया और प्राइवेट बैंक
टॉप गेनर्स और लूजर्स
टॉप गेनर्स: एमएंडएम, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, एचयूएल, नेस्ले, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक और आईटीसी.
टॉप लूजर्स: सन फार्मा, टाटा मोटर्स, टाइटन, इटरनल (जोमैटो), एसबीआई, टीसीएस, बजाज फाइनेंस और अल्ट्राटेक सीमेंट.
विश्लेषक की राय: कंसोलिडेशन जोन में निफ्टी
चॉइस ब्रोकिंग के इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट मंदार भोजने के अनुसार, निफ्टी 50 फिलहाल कंसोलिडेशन जोन में है. यदि यह 24,500 के स्तर को पार करता है तो इसमें 24,700 और 24,800 तक की तेजी देखी जा सकती है. गिरावट की स्थिति में 24,200 और 24,000 के स्तर पर मजबूत समर्थन है, जहां निवेशकों को खरीदारी का मौका मिल सकता है.
विदेशी निवेशकों की चाल
5 मई को एफआईआई ने 497 करोड़ रुपये के इक्विटी निवेश के साथ खरीदारी जारी रखी. वहीं डीआईआई ने 2,788 करोड़ रुपये का निवेश कर बाजार में मजबूती दिखाई.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।