- यूरोप से निवेश प्रस्तावों की बौछार, चाईबासा में बनेगा यूरोपीय तर्ज पर भूगर्भीय संग्रहालय
उदित वाणी, रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में स्पेन और स्वीडन की यात्रा पर गए उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड में निवेश को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव हासिल किए हैं. प्रेस कांफ्रेंस में उद्योग विभाग के सचिव अरवा राजकमल ने जानकारी दी कि इस यात्रा का उद्देश्य राज्य में विदेशी निवेश को आकर्षित करना और झारखंड की अंतरराष्ट्रीय ब्रांड वैल्यू को बढ़ाना था. उन्होंने बताया कि स्पेन की प्रतिष्ठित कंपनी टेस्ला ग्रुप एसके ने रोमानिया की तर्ज पर झारखंड में बैटरी भंडारण उत्पादन इकाई स्थापित करने हेतु लगभग 150 मिलियन यूरो के निवेश में रुचि दिखाई है.
रांची में बनेगा ‘फिरा दी बार्सिलोना’ की तर्ज पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र
अरवा राजकमल ने बताया कि स्पेन में ‘फिरा दी बार्सिलोना इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर’ का दौरा प्रतिनिधिमंडल ने किया. इसी तर्ज पर रांची में 120 से 170 मिलियन यूरो के निवेश से एक मेगा सम्मेलन एवं व्यापार प्रदर्शनी केंद्र विकसित करने हेतु इच्छा पत्र (LoI) प्राप्त हुआ.
फुटबॉल से जुड़ेगा झारखंड, प्रशिक्षकों को मिलेगी बार्सिलोना क्लब की ट्रेनिंग
स्पेन के प्रसिद्ध आरसीडी एस्पेन्योल फुटबॉल क्लब ने झारखंड में खेल विकास हेतु प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण देने का प्रस्ताव दिया है. इसे लेकर MoU पर सहमति बनी है.
चाईबासा में जियोलॉजिकल म्यूजियम की परिकल्पना
प्रतिनिधिमंडल ने डी गावा संग्रहालय का दौरा किया जहाँ एक पुराने खनन क्षेत्र को भूगर्भीय संग्रहालय में बदला गया है. मुख्यमंत्री ने इसी तर्ज पर चाईबासा में भी ऐसे स्थलों के विकास का निर्देश दिया है. इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
वोल्वो को आमंत्रण, झारखंड में मेगा ट्रक विनिर्माण इकाई की तैयारी
स्वीडन के गोथेनबर्ग में प्रतिनिधिमंडल ने वोल्वो ट्रक संयंत्र का दौरा किया. मुख्यमंत्री ने झारखंड में खनन कार्यों के लिए भारी ट्रकों की बढ़ती मांग को देखते हुए राज्य में वोल्वो की मेगा निर्माण इकाई स्थापित करने का आमंत्रण दिया.
निवेशकों के साथ संवाद, उद्यमिता और स्थिरता पर हुई चर्चा
बार्सिलोना में इन्वेस्टर मीट आयोजित की गई जिसमें मुख्यमंत्री ने वन-टू-वन मीटिंग कर आईईएसई बिजनेस स्कूल, पर्यावरणीय स्थिरता, और स्टार्टअप नीति पर चर्चा की. कई निवेशकों ने झारखंड की स्टार्टअप नीति को सराहा और निवेश में रुचि दिखाई.
9 वर्षों बाद विदेशी दौरा, सात निवेश प्रस्तावों के साथ लौटा दल
अरवा राजकमल ने बताया कि झारखंड की ब्रांड पहचान को वैश्विक मंच पर उभारने के लिए विजिबिलिटी आवश्यक है. यह यात्रा इसी दिशा में एक बड़ी उपलब्धि रही. 9 वर्षों बाद किसी सरकारी प्रतिनिधिमंडल ने विदेश दौरा किया और एक सप्ताह के भीतर ही सात निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं.
प्रेस कांफ्रेंस में इनकी रही मौजूदगी
प्रेस कांफ्रेंस में उद्योग निदेशक सुशांत गौरव, खनन आयुक्त राहुल कुमार सिन्हा, जिडको के एमडी वरुण रंजन सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।