उदित वाणी, झारखंड: केंद्र सरकार द्वारा सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत साहिबगंज जिले के 21 गांवों का चयन ‘सोलर घर योजना’ के अंतर्गत किया गया है। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में अक्षय ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित करना और ऊर्जा आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है।
जिला योजनापदाधिकारी अनुप कुमार ने जानकारी दी कि नीति आयोग के सहयोग से चल रही इस योजना के तहत चयनित गांवों में सौर ऊर्जा से घरों को रोशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सौर ऊर्जा का सर्वोत्तम उपयोग करने वाले गांव को भारत सरकार की ओर से एक करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि भी दी जाएगी।
साहिबगंज के सुदूरवर्ती इलाकों में यह योजना न केवल पर्यावरण के अनुकूल ऊर्जा समाधान प्रदान करेगी, बल्कि बिजली पहुंच से वंचित घरों में भी रौशनी लाने का कार्य करेगी। इससे ग्रामीण जीवनस्तर में सुधार के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होने की उम्मीद है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।