जमशेदपुर: शनिवार शाम करीब चार बजे महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, जमशेदपुर में दर्दनाक हादसा हुआ. मेडिसिन विभाग के कॉरिडोर का जर्जर छज्जा अचानक ढह गया, जिसकी चपेट में आने से तीन मरीजों की जान चली गई, जबकि एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.
तेज धमाके के साथ गिरी छत, मलबे में दबे पांच लोग
तीसरी मंजिल स्थित मेडिसिन वार्ड के बाहर का छज्जा अचानक भरभराकर गिर पड़ा. छज्जा गिरने की तेज आवाज से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई. बरामदे में लेटे पांच लोग मलबे के नीचे दब गए. स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य शुरू हुआ, लेकिन पुलिस और अग्निशमन दल करीब आधे घंटे बाद मौके पर पहुंचे. एनडीआरएफ की टीम रात एक बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी रही.
तीन मौतें, दो घायल
हादसे में साकची निवासी 73 वर्षीय डेविड जॉनसन, 61 वर्षीय लुकास साइमन तिर्की और सरायकेला निवासी 65 वर्षीय श्रीचंद तांती की मृत्यु हो गई. जबकि रेणुका देवी और सुनील कुमार को मलबे से जीवित निकाला गया. इनमें रेणुका देवी की स्थिति गंभीर है.
सरकार की घोषणा, पर भरोसे पर सवाल
झारखंड सरकार ने घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है. मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है. स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी रात करीब 11:30 बजे अस्पताल पहुंचे और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी घटना पर दुख जताया और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस योजना बनाने की बात कही.
जिम्मेदार कौन? उठते सवाल
इस हादसे ने अस्पताल प्रबंधन, भवन निर्माण विभाग और राज्य सरकार की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय नागरिकों और मरीजों के परिजनों का कहना है कि प्रशासन को अस्पताल की जर्जर स्थिति की जानकारी पहले से थी, फिर भी कोई मरम्मत कार्य नहीं कराया गया.
विपक्ष का निशाना, सरकार पर हमला
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि यह हादसा सरकार की लापरवाही का प्रत्यक्ष परिणाम है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि झारखंड में सरकार सिर्फ बयान देने में सक्रिय है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की. उन्होंने मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।