लातेहार: लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत चकला पंचायत स्थित तोरीसात गांव में शनिवार देर रात नक्सलियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया. सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट (सीएमपीडीआई) की साइट पर धावा बोलते हुए नक्सलियों ने दो ड्रिलिंग मशीन सहित कुल आठ वाहनों को आग के हवाले कर दिया.
ड्रिलिंग और सर्वे स्थल बना आतंक का निशाना
सीएमपीडीआई की तकनीकी टीम द्वारा यहां भूमिगत कोयला भंडार के सर्वे हेतु प्रारंभिक खुदाई का कार्य चल रहा था. इस कार्य में बड़ी मशीनों और कई श्रमिकों को लगाया गया था. इसी दौरान शनिवार की रात हथियारबंद नक्सलियों का एक दल अचानक पहुंचा. उन्होंने सबसे पहले फायरिंग कर इलाके में दहशत फैलाई और फिर ड्रिलिंग मशीन, दो कार, दो पिकअप व दो ट्रकों को आग लगा दी.
लगभग एक घंटे तक चला उत्पात
चश्मदीदों के अनुसार नक्सली लगभग एक घंटे तक इलाके में उत्पात मचाते रहे. उनके द्वारा की गई आगजनी में सभी वाहन जलकर पूरी तरह नष्ट हो गए. यह क्षेत्र घने जंगलों से घिरा हुआ है, जिससे पुलिस को मौके पर पहुंचने में भी समय लगा.
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई, इलाके में छापेमारी जारी
रविवार सुबह होते ही लातेहार पुलिस की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई. बालूमाथ के डीएसपी विनोद रवानी के नेतृत्व में विशेष बलों ने पहुंचकर निरीक्षण किया. लातेहार एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर पूरे क्षेत्र में सघन छापेमारी शुरू की गई है. शुरुआती आशंका है कि इस घटना के पीछे भाकपा माओवादी, टीएसपीसी या झारखंड जनसंघर्ष जनमुक्ति मोर्चा जैसे किसी सक्रिय संगठन का हाथ हो सकता है.
पिछली घटना से जुड़ती कड़ियां
गौरतलब है कि बीते बुधवार की रात महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ओरसापाठ गांव में भी नक्सलियों ने सड़क निर्माण स्थल पर हमला कर दो वाहनों को फूंक दिया था. उस हमले में एक व्यक्ति, मुंशी अयूब खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लगातार हो रही ऐसी घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।