उदित वाणी, चांडिल : सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन के निर्देश पर खनन विभाग ने शनिवार को कपाली ओपी क्षेत्र के गौरी घाट पर अवैध बालू खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. छापेमारी के दौरान विभाग ने स्वर्णरेखा नदी घाट से बालू लदे चार वाहनों को जब्त कर लिया. इन वाहनों में एक 407 वैन और एक ट्रैक्टर भी शामिल हैं. सभी जब्त वाहन स्थानीय पुलिस को सौंप दिए गए हैं.
लंबे समय से मिल रही थी अवैध खनन की शिकायतें
जानकारी के अनुसार, बीते कई दिनों से कपाली ओपी क्षेत्र में स्वर्णरेखा नदी से अवैध रूप से बालू का उत्खनन और परिवहन किया जा रहा था. स्थानीय लोगों द्वारा लगातार शिकायत मिलने के बाद जिला खनन विभाग ने यह ठोस कदम उठाया.
अधिकारियों की मौजूदगी में हुई कार्रवाई
इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व जिला खनन पदाधिकारी ने किया. उनके साथ चांडिल अंचलाधिकारी अमित श्रीवास्तव और कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार भी मौजूद थे. पूरी कार्रवाई सावधानीपूर्वक और योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दी गई.
अवैध खनन पर नजर रखने को स्थापित हुआ चेक नाका
खनन विभाग ने ईचागढ़ व आसपास के क्षेत्रों में अवैध खनिज के परिचालन पर निगरानी बढ़ा दी है. इसी कड़ी में मिलन चौक पर एक स्थायी चेक नाका स्थापित किया गया है. विभाग द्वारा इस चेक नाका पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।