- मधु कोड़ा ने शुक्रवार की रात में नोवामुंडी में स्लैग लदे 6 ट्रकों को पकड़कर पुलिस को सौंपा था
उदित वाणी, चाईबासा : पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने पश्चिमी सिंहभूम जिला में अवैध माईनिंग को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने राज्य सरकार और झामुमो पर अवैध माईनिंग को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने शुक्रवार की रात को स्लैग लदे 6 वाहनों को पकड़कर पुलिस को सौंपा था. इसके बाद से जिले में राजनीतिक तापमान बढ़ गया है. शनिवार को मधु कोड़ा ने चाईबासा में प्रेस वार्ता की और राज्य सरकार एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा पर जमकर निशाना साधा.
राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने राज्य सरकार और झामुमो पर अवैध माईनिंग को बढ़ावा देने का गंभीर आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार क्षेत्र के बंद पड़े खदानों को खोलने के लिए गंभीर नहीं है और इससे संबंधित फाइलें राज्य सरकार के पास ही लंबित पड़ी हुई है. राज्य सरकार इस मामले में गंभीर होती तो राज्य को राजस्व की कमी नहीं होती और क्षेत्र के युवाओं को रोजगार भी मिलता. मधु कोड़ा ने कहा कि जिले के नोवामुंडी, बड़ाजामदा और गुवा क्षेत्र में राज्य सरकार के गुर्गो की बदौलत लौह अयस्क का अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है. ट्रक चालकों के पास माल लोड होने के बाद एक भी कागज दिखाने योग्य नहीं रहता है. यहां तक कि ट्रक चालकों को यह तक नहीं मालूम कि ट्रक का मालिक कौन है और किसका माल है.
ट्रक चालकों को सिर्फ लोडिंग स्थल और अनलोडिंग स्थल बता दिया जाता है. उन्होंने कहा कि गुवा, बड़ाजामदा, नोवामुंडी, बड़बिल, जोड़ा व क्योंझर से लौह अयस्क लोडकर चलने वाले ट्रकों की पश्चिम बंगाल के हल्दिया तक कोई चेकिंग नहीं होती है. इसका जीता-जागता उदाहरण शुक्रवार को देखने को मिला जब अवैध आयरन स्लैग से लदे छह ट्रकों को संदेह के आधार पर पकड़ा गया. सभी छह ट्रकों को नोवामुंडी थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया है. प्रशासन इसकी गहनता से जांच कराये. मधु कोड़ा ने कहा कि इसी तरह राज्य में खुलेआम बालू की अवैध तस्करी हो रही है जिसके कारण ऊंचे दामों में बालू की बिक्री हो रही है और प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए अधूरे पड़े है. इसका असर गरीबों पर पड़ रहा है.
अवैध माइनिंग को रोकने के लिए राज्य स्तर से लेकर जिला स्तर तक टास्क फोर्स का गठन किया गया है, लेकिन टास्क फोर्स सिर्फ फाइलों में सिमट गया है. झामुमो की महागठबंधन सरकार में मंत्री और करीबी की लड़ाई चल रही है. माइंस खोलने के लिए राज्य सरकार के पास दर्जनों फाइलें पड़ी हैं, उन पर कभी जिक्र नहीं होता है कि इन फाइलों को आगे बढ़ाकर माइंस खुलवाया जाए और स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार दिलाया जाए. मधु कोड़ा ने कहा कि जिला प्रशासन व पुलिस ने अवैध माइनिंग पर अंकुश नहीं लगाया तो भारतीय जनता पार्टी स्थानीय जनता के साथ मिलकर रोक लगाएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।