- टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के नये अध्यक्ष का विभिन्न विभागों में जोरदार स्वागत
उदित वाणी, जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के नये अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद के स्वागत का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा. शनिवार को टाटा मोटर्स के इंजन डिवीजन और ट्रांसमिशन फैक्ट्री में अध्यक्ष का जोरदार स्वागत हुआ. इंजन डिवीजन के कार्यक्रम में अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद के अलावा महामंत्री आरके सिंह, एचएस सैनी, बीके सिंह, इंजन डिवीजन के जीएम सुभाशीष घोष समेत यूनियन के तमाम पदाधिकारी, कमेटी मेंबर तथा आरके सिंह फैंस क्लब के सदस्य मौजूद थे. महामंत्री आरके सिंह ने नये अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद को अध्यक्ष पद पर मनोनयन के लिए सबसे उपयुक्त बताया. उन्होंने कहा कि शशि भूषण प्रसाद मजदूरों के बीच से चुनकर आए हैं.
इन्हें मजदूरों के दु:ख और तकलीफ की समझ है. उन्होंने भविष्य की योजनाओं पर भी प्रकाश डाला. साथ ही सेफ्टी, क्वालिटी, उत्पादकता आदि पर विशेष ध्यान देने की अपील की. अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने कहा कि कभी मैं भी इंजन डिवीजन में काम किया हूं. मुझे अध्यक्ष पद के लायक समझा गया, इसके लिए मैं पूरी यूनियन तथा आप सबों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं. कार्यक्रम का संचालन चंद्रकांत और धन्यवाद उत्तम गुहा ने किया.
यूनियन अध्यक्ष का ट्रांसमिशन फैक्ट्री में हुआ स्वागत
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के नये अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद का टाटा मोटर्स के ट्रांसमिशन फैक्ट्री में भी स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम में महामंत्री आरके सिंह, जीएम पीके सिन्हा, शुभाशीष दास समेत यूनियन पदाधिकारी, कमेटी मेंबर, आरके सिंह फैंस क्लब के सदस्य उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद का अंगवस्त्र, फूलों का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया गया. साथ ही महामंत्री आरके सिंह, महाप्रबंधक पीके सिन्हा, शुभाशीष दास को भी अंगवस्त्र, फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया. महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि शशि भूषण प्रसाद के अध्यक्ष बनने से मजदूरों में सबसे ज्यादा खुशी है. कोई बाहरी के बजाय मजदूरों के बीच से अध्यक्ष बना है, यह बात हर मजदूर को गौरवान्वित कर रही है. शशि भूषण जी मजदूरों की जरूरतों, उनकी समस्याओं को बेहतर ढ़ंग से समझते हैं.
दूसरा कोई बाहरी व्यक्ति अध्यक्ष बनता तो वह पहले अपने बारे में सोचता. उसे मजदूरों की दु:ख-तकलीफ से कोई लेना-देना नहीं रहता. उन्होंने यूनियन की उपलब्धियों, भविष्य की योजनाओं, स्थायीकरण, वेतन समझौता, मेडीक्लेम इंश्योरेंस एवं आपातकालीन स्थिति में सहायता, एमओपी, सेफ्टी, गुणवत्ता आदि पर विस्तार पूर्वक बताया. उन्होंने कहा कि अब टेल्को के स्कूलों में नामांकन कराना कोई समस्या नहीं होगी. यूनियन हरेक मजदूर की दुःख-तकलीफों में हमेशा खड़ा है. आगे कहा कि यूनियन वन टीम, वन विज़न के साथ कार्य कर रही है. हमारी लड़ाई अपने से नहीं होना चाहिए. हमारी लड़ाई दूसरी कंपनियों से होनी चाहिए, ताकि हम उत्पादकता और गुणवत्ता में नंबर वन बने सके. तभी कंपनी तरक्की कर सकती है।.अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने कहा कि मैं आप सबों के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार हूं. बस आप सबों का साथ चाहिए. आने वाले दिनों में बहुत काम करना है. कार्यक्रम का संचालन अमित कुमार जबकि धन्यवाद ज्ञापन बीके शर्मा ने किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।