उदित वाणी, जमशेदपुर : सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधिमंडल चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के नेतृत्व में शनिवार को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार से भेंट की और साकची बाजार के विकास के लिए एक पत्र सौंपा. पत्र में साकची बाजार में मूलभूत सुविधाओं की कमी और समस्याओं को उजागर किया गया, जिनमें स्ट्रीट लाइट की मरम्मतीकरण, शौचालय का मरम्मतीकरण, बाजार के मुख्य प्रवेश द्वार पर अतिक्रमण समेत विभिन्न बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट करवाया गया.सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया ककि साकची बाजार की समस्याओं पर गंभीर चर्चा की गई और त्वरित समाधान की मांग की गई.
चैम्बर उपाध्यक्ष जनसंपर्क एवं कल्याण अभिषेक अग्रवाल ‘गोल्डी’ ने कहा कि बाजार की सड़कों पर लगातार अतिक्रमण हो रहा है और स्ट्रीट लाइटें खराब हैं. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि बाजार के शौचालय की स्थिति और भी खराब है. उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और सभी बिंदुओं के शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया. प्रतिनिधिमंडल में चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, राजीव अग्रवाल, सचिव भरत मखानी, कोषाध्यक्ष अनिल रिंगसिया, कार्यसमिति सदस्य सन्नी संघी, मोहित मुनका, बब्लू अग्रवाल, विजेंद्र मूनका उपस्थित थे. पत्र की प्रतिलिपि जमशेदपुर पूर्वी की विधायक श्रीमती पूर्णिमा साहू को भी प्रेषित की गई है.
इन समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट
- स्ट्रीट लाइट- साकची बाजार में कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइट खराब है या नहीं जल रही है.
- नई स्ट्रीट लाइट- साकची बाजार में कई स्थानों पर नई स्ट्रीट लाइट की आवश्यकता है.
- शौचालय- साकची फ्रूट मार्केट के पीछे शौचालय की स्थिति खराब है और मरम्मतीकरण एवं आधुनिकरण की आवश्यकता है.
- अतिक्रमण- साकची गोलचक्कर, चौधरी बिल्डिंग और अग्रवाल बुक स्टोर से बाजार के अंदर प्रवेश करने वाले रास्ते के प्रवेश द्वार से अतिक्रमण हटाने की आवश्यकता.
- बाटा चौक-बाटा चौक के नवनिर्माण एवं आधुनिकरण की आवश्यकता.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।