उदित वाणी, जमशेदपुर : जमशेदपुर हॉर्टिकल्चरल सोसायटी ने गुरूवार एक मई को हॉर्टिकल्चरल सोसायटी कॉन्फ्रेंस हॉल में टाटा स्टील लिमिटेड, जमशेदपुर के उपाध्यक्ष कॉर्पोरेट सर्विसेज चाणक्य चौधरी को विदाई दी. अध्यक्ष सुमिता नुपूर ने सोसायटी के संरक्षक चाणक्य चौधरी, सोसायटी की अध्यक्ष रुचि नरेंद्रन, उपाध्यक्ष कर्नल अर्नेस्ट पॉल, जीएल सचिव अनुराधा महापात्रा, संयुक्त सचिव अश्विनी श्रीवास्तव और जयंत घोष तथा सोसायटी के अन्य सदस्यों का स्वागत किया.
श्रीमती नुपूर ने कहा कि चाणक्य चौधरी ने सोसायटी की हर तरह से मदद की और उनके निरंतर समर्थन और मार्गदर्शन के कारण ही सोसाइटी आगे बढ़ सकी. उनके समर्थन से सोसायटी ने कार्यालय स्थान और एक गुलाब उद्यान आवंटित किया और जमशेदपुर के नागरिकों के लिए इसे बनाए रखने और पोषित करने में मदद की. रुचि नरेंद्रन ने कहा कि चाणक्य चौधरी जमशेदपुर के ग्रीन मैन हैं और उन्होंने जमशेदपुर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है तथा जमशेदपुर के साथ-साथ बागवानी सोसायटी के लिए उनका योगदान बहुत बड़ा है.
यहां पर हर कार्यक्रम की शुरूआत पौधारोपण से-चौधरी
चाणक्य चौधरी ने सोसायटी के इस प्यार और आभार को स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि वे हमेशा सोसायटी के लिए खड़े हैं और भविष्य में भी इसका समर्थन करते रहेंगे. श्री चौधरी ने यह भी कहा कि जमशेदपुर में यह बहुत पुरानी परंपरा रही है कि विभिन्न कार्यक्रमों के उद्घाटन समारोह की शुरुआत पौधारोपण से होती है, जिससे शहर हरा-भरा हो जाता है, उसी के अनुसार हम शहर की हरियाली के लिए इसका पालन करते हैं. श्री चौधरी को सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती रुचि नरेंद्रन और सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती सुमिता नुपूर ने आभार के प्रतीक के रूप में एक स्मृति चिन्ह सौंपा. सोसायटी के संयुक्त सचिव अश्विनी श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।