उदित वाणी, पोटका: पोटका प्रखंड के टांगरसाई गांव में झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण विभाग की ओर से स्वीकृत जाहेरथान घेराबंदी कार्य का शिलान्यास पोटका विधायक संजीव सरदार ने विधिवत रूप से किया. इस कार्य की लागत लगभग 21 लाख रुपये होगी. यह कार्य गांव के आदिवासी समुदाय के सामाजिक एवं सांस्कृतिक धरोहर को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से किया जा रहा है.
आदिवासी कल्याण सरकार की प्राथमिकता: विधायक संजीव सरदार
शिलान्यास के दौरान विधायक संजीव सरदार ने कहा कि झारखंड सरकार आदिवासी समुदाय के हित में निरंतर योजनाएं लागू कर रही है. उन्होंने कहा कि आदिवासी कल्याण उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. विधायक ने कई योजनाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि इन योजनाओं से आदिवासी समाज को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त किया जाएगा. उन्होंने विशेष रूप से धुमकुड़िया, जाहेरथान घेराबंदी, आदिवासी छात्रावास, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, और मारांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय योजना का उल्लेख किया. इन योजनाओं के माध्यम से युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा और समाज को मजबूती मिलेगी.
विधायक ने दी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील
विधायक सरदार ने गांववासियों से अपील की कि वे इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक उठाएं और समाज को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाने में मदद करें. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बनाई गई योजनाएं समाज के हर वर्ग को समृद्ध करने के लिए हैं.
कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य व्यक्ति
शिलान्यास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ झामुमो और महागठबंधन के कई नेता उपस्थित थे. कार्यक्रम में केंद्रीय सदस्य हीरामणि मुर्मू, पूर्व जिप सदस्य चंद्रावती महतो, झामुमो नेता सुनील महतो, प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, मुखिया पानो सरदार, पंसस छबि दास, कांग्रेस नेता आनंद दास, ग्राम प्रधान जयहरी सरदार समेत अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।