उदित वाणी, जमशेदपुर: आज दिनांक 2 मई को करनडीह चौक पर आजसू पार्टी द्वारा यातायात पुलिस के खिलाफ चलाए गए अभियान के पांचवें दिन की शुरुआत की गई. इस अभियान का नेतृत्व आजसू पार्टी के जिला सचिव सचिन प्रसाद ने किया.
यातायात पुलिस की चेकिंग पर सवाल
आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने इस अभियान का शुभारंभ करते हुए लोगों से अपील की और कहा कि यातायात पुलिस के द्वारा जबरन लोगों से पैसा वसूली की जा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि शहर में 2 किलोमीटर के दायरे में लगभग 6 जगहों पर चेकिंग पॉइंट्स लगाए गए हैं, और यह सवाल उठाया कि क्या कोई ऐसा कानून है जो यह कहता हो कि हर 100 मीटर पर चेकिंग होनी चाहिए? इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि चेकिंग के दौरान होमगार्ड के सिपाहियों द्वारा जांच करवाई जाती है, जो कि एक और अनियमितता है.
पुलिस की कार्यशैली पर आरोप
सचिन प्रसाद ने आरोप लगाया कि ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी अहंकार में रहते हैं और आम जनता के साथ दुर्व्यवहार करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि आजसू पार्टी को इस आंदोलन में जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है और यह आंदोलन किसी भी हाल में रुकने वाला नहीं है.
जनता का समर्थन और राजनीतिक प्रतिक्रिया
इस अभियान में बतौर आमंत्रित अतिथि जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति ने कहा कि यातायात पुलिस की शिकायतें उनके पास भी आती रही हैं और वे इस पर चर्चा करने की कोशिश कर रही थीं. उन्होंने आजसू पार्टी के इस आंदोलन का स्वागत किया और कहा कि इस आंदोलन ने जनता के आक्रोश को जन आंदोलन में बदल दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि यातायात पुलिस अपनी कार्यशैली में सुधार लाए.
समाजसेवी और अन्य नेता मौजूद
कार्यक्रम में समाजसेवी और पूर्व जिला परिषद सदस्य राणा डे, सुसनिगड़िया पंचायत की पंचायत समिति श्वेता जैन, बॉबी सिंह, धीरज यादव, अप्पू तिवारी, ललन झा, सचिन प्रसाद, कृतिवास मंडल, मृत्युजय सिंह, शैलेन्द्र सिन्हा, अरुप मल्लिक, सुधीर सिंह, सुनील प्रसाद, मनोज महतो, सविनय सिंह, ललित सिंह, संगीता कुमारी, पुष्पा देवी, सोनक सरदार, सौरभ राहुल सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।