उदित वाणी, झारखंड: पलामू जिले के तरहसी थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (TSPC) और पुलिस के बीच गुरुवार को मुठभेड़ हुई. इस दौरान सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में नक्सली सामग्री और दस्तावेज बरामद किए हैं.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में टीएसपीसी का एक दस्ता, 10 लाख रुपये के इनामी नक्सली कमांडर शशिकांत गंझू के नेतृत्व में, किसी बड़ी वारदात की साजिश रच रहा है. इसके आधार पर एएसपी अभियान राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सघन सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया.
सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों ने पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. फिलहाल इलाके में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है.
पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि घटनास्थल से बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री और एक डायरी बरामद की गई है. पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
गौरतलब है कि आक्रमण गंझू के पकड़े जाने के बाद शशिकांत गंझू ने टीएसपीसी की कमान संभाली है और उस पर पलामू क्षेत्र में कई नक्सली घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।