उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर हॉर्टिकल्चरल सोसाइटी ने 1 मई को टाटा स्टील लिमिटेड, जमशेदपुर के पूर्व उपाध्यक्ष (कॉर्पोरेट सर्विसेज) चाणक्य चौधरी को एक गरिमामयी समारोह में विदाई दी. यह कार्यक्रम हॉर्टिकल्चरल सोसाइटी कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित किया गया. सोसाइटी की अध्यक्ष सुमिता नुपुर ने समारोह का संचालन करते हुए चाणक्य चौधरी के योगदान को याद किया. उन्होंने कहा कि चाणक्य चौधरी ने हर स्तर पर संस्था का समर्थन किया. उनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन से ही सोसाइटी को कार्यालय स्थान और एक सुंदर गुलाब उद्यान मिला, जिसे आज जमशेदपुर के नागरिकों के लिए संरक्षित किया गया है.
हरियाली और विकास के प्रतीक
सोसाइटी की अध्यक्ष रुचि नरेंद्रन ने चाणक्य चौधरी को “जमशेदपुर का ग्रीन मैन” की संज्ञा दी. उन्होंने कहा कि शहर की हरियाली, पर्यावरणीय चेतना और बागवानी विकास में चौधरी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है. उनके योगदान से न केवल संस्था को दिशा मिली, बल्कि पूरे शहर को हरियाली की ओर प्रेरित किया गया.
चाणक्य चौधरी का संबोधन: “हमेशा रहूंगा साथ”
अपने संबोधन में चाणक्य चौधरी ने सोसाइटी के इस स्नेह को स्वीकार करते हुए कहा कि वे भविष्य में भी इस हरित पहल से जुड़े रहेंगे. उन्होंने याद दिलाया कि जमशेदपुर की परंपरा रही है कि हर बड़े आयोजन की शुरुआत पौधारोपण से होती है, जो न केवल प्रतीकात्मक है बल्कि शहर की प्रकृति से जुड़ी चेतना को मजबूत करती है.
स्मृति चिन्ह और धन्यवाद ज्ञापन
समारोह में चाणक्य चौधरी को सुमिता नुपुर और रुचि नरेंद्रन द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया. अंत में संयुक्त सचिव अश्विनी श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।