उदित वाणी, रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में हाल ही में विदेशी निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्पेन और स्वीडन की यात्रा पर गए प्रतिनिधिमंडल के वरीय पदाधिकारी 5 मई को प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. यह संवाददाता सम्मेलन अपराह्न 1:30 बजे रांची के सूचना भवन स्थित सभागार में आयोजित किया जाएगा.
कौन सी योजनाएँ बनीं वहां? क्या झारखंड को मिलेगा तकनीकी सहयोग?
इस दौरे में शामिल वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्पेन और स्वीडन में हुई औद्योगिक बैठकों, संभावित निवेश प्रस्तावों, तकनीकी साझेदारियों और राज्य की छवि निर्माण से जुड़े प्रयासों की जानकारी दी जाएगी.संभावना है कि इस दौरान झारखंड में उद्योग, आईटी, नवाचार, और ग्रीन एनर्जी जैसे क्षेत्रों में निवेश के संकेत साझा किए जाएँगे.
निवेश के नए द्वार खोलने की तैयारी?
यह प्रेस वार्ता इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके ज़रिए सरकार की ओर से विदेशों में किए गए प्रयासों की पारदर्शिता और रणनीतिक सोच दोनों का आकलन किया जा सकेगा. इस अवसर पर पत्रकारों को प्रश्न पूछने और विश्लेषण करने का भी अवसर मिलेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।