उदित वाणी, जमशेदपुर: सांस्कृतिक कार्य निदेशालय (पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार) तथा पथ – पीपुल्स एसोसिएशन फॉर थियेटर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 21 दिवसीय निःशुल्क नाट्य कार्यशाला अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है. कार्यशाला का समापन 4 मई 2025 को शाम 6 बजे जमशेदपुर के रविन्द्र भवन प्रेक्षागृह में एक भव्य नाटक मंचन के साथ किया जाएगा.
प्रशिक्षण में मिली रंगमंचीय परिपक्वता
कार्यशाला के अठारहवें दिन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) के प्रवृति प्रशिक्षु जितराई हांसदा एवं मुख्य प्रशिक्षक मोहम्मद निज़ाम के मार्गदर्शन में प्रतिभागियों ने मंचन की प्रस्तुतिकरण प्रक्रिया में संवाद, मंच भाषा, देहभाषा, भाव-भंगिमा, मंच सज्जा और सामूहिक समन्वय जैसे आयामों पर गहन अभ्यास किया.
सांस्कृतिक चेतना का उत्सव
इस मंचन में कार्यशाला के दौरान अर्जित प्रशिक्षण, अभ्यास और रचनात्मक समर्पण की परिणति मंच पर दिखाई देगी. आयोजन में झारखंड की सांस्कृतिक चेतना को समर्पित अनेक रंगकर्मी, सांस्कृतिक हस्तियां, विद्यार्थी, पत्रकार और रंगमंच प्रेमी उपस्थित रहेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।