सड़क हादसे में घायल होमगार्ड जवान की इलाज के दौरान मौत, जवान को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
उदित वाणी, जमशेदपुर: बागबेड़ा थाना अंतर्गत एलबीएसएम कॉलेज रोड में सड़क दुर्घटना में घायल राजकुमार यादव की शनिवार सुबह टीएमएच में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना के बाद उनके घर में मातम पसरा हुआ है. वहीं बस्ती के लोग भी शोकाकुल हैं. गौरतलब है कि 12 जून को राजकुमार की बहन की शादी होने होने वाली थी. इधर, शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई. राजकुमार अपने पीछे पत्नी और दो बच्चे समेत पूरा परिवार छोड़ गये हैं.
राजकुमार शुक्रवार को अपने चचेरे भाई के साथ शादी के लिए सामान लाने गये थे, तभी सामने से आ रहे ऑटो ने उन्हे टक्कर मार दी थी. घटना के बाद ऑटो का कांच टूटकर राजकुमार के गले में जा घुसा था. घटना के बाद उन्हें तत्काल इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया गया था. जहां शनिवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बताया जाता है कि ऑटो चालक नशे में था और इस घटना के पहले उसने एक और ऑटो को टक्कर मारी थी. उधर राजकुमार को गरमनाला स्थित होमगार्ड के कार्यालय में साथी जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ विदा किया. इस दौरान कमांडेंट अशोक कुमार भी मौजूद थे.
मृतक के परिजनों को तत्काल 10 हजार रुपये की सहयोग राशि प्रदान की गई इसके साथ ही परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा पर नौकरी देने की भी बात कही गई. वहीं आगे की प्रक्रिया पूरी कर दो लाख रुपये मुआवजे के रूप में भी दिए जाएंगे. गार्ड ऑफ ऑनर के बाद शव को बागबेड़ा स्थित आवास ले जाया गया जहां से पार्वती घाट के लिए अंतिम यात्रा निकाली गयी. होमगार्ड
सड़क पार कर रही वृद्ध महिला को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर. मौत
एमजीएम थाना अंतर्गत पलासबनी के पास एनएच 33 पर सड़क पार कर रही एक वृद्धा को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वृद्धा सड़क पर दूर जा गिरी. घटना के बाद स्थानीय लोगों से सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और वृद्धा को तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतका की पहचान 70 वर्षीय दुलारी मुर्मू के रूप में की गई है. वह पिपला की रहने वाली थी. सूचना पाकर परिजन भी अस्पताल पहुंचे. बताया जाता है कि दुलारी किसी काम से सड़क पार कर रही थी. तभी एक ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.
मारपीट कर रुपये की छिनतई का मामला थाने में हुआ दर्ज
टेल्को कॉलोनी में आंध्रा समिति रोड के रहने वाले रिति राज झा ने मारपीट कर रुपये की छिनतई करने का आरोप लगाते हुये टेल्को थाने में मामला दर्ज कराया है. घटना एक जून की शाम 5 बजे टेल्को के टीआरएफ ग्राउंड के पास की है. घटना में सात लोगों के खिलाफ नामजद और 7-8 अज्ञात के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया गया है. मामले में बिरसानगर थाना क्षेत्र के शिशु मंदिर के पास रहने वाले अर्श अग्रवाल, अखलाख, टेल्को बारीनगर के शमीम, शरीफ, जोन नंबर वन बी आंध्र समिति के आकाश यादव, बिरसानगर जोन नंबर 13 के रहने वाले राजीव, बारीडीह मोहरदा का रहने वाला हर्ष के अलावा 7-8 अन्य को भी आरोपी बनाया गया है.
घटना के बारे में रिति राज का कहना है कि वे काम करके अपने घर की तरफ लौट रहे थे, तभी सभी आरोपियों ने रास्ते में घेर लिया और मारपीट कर रुपये की छिनतई कर ली. इधर पुलिस का कहना है कि मामला पुराने विवाद का लग रहा है. जांच की जा रही है.
ट्रक से झारखंड लाया जा रहा 10 क्विंटल गांजा जब्त
भुवनेश्वर में एक ट्रक से 10 क्विंटल से अधिक गांजा बरामद कर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि ओडिशा पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार शाम राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर तमांडो क्रॉसिंग के पास ट्रक को रोका. उन्होंने बताया कि वाहन के एक गुप्त कक्ष में एक करोड़ रुपये मूल्य का 10 क्विंटल से अधिक गांजा पाया गया.
उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है जो बिहार के आरा जिले का रहने वाला है.पुलिस ने दावा किया कि उसने स्वीकार किया है कि वह गांजा बिहार से झारखंड ले जा रहा था. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.
क्राइम की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
जमीन के अंदर गड़ा मिला अज्ञात महिला का शव
https://uditvani.in/jharkhand/jamshedpur/womans-body-found-buried-ground/
हरपाल सिंह थापर मौत मामला: साल भर बाद दर्ज हुआ अस्वभाविक मौत का मामला
https://uditvani.in/jharkhand/jamshedpur/harpal-singh-thapar-death-case/
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।