उदित वाणी, जमशेदपुर : बेलटांड़-रघुनाथपुर मुख्य सड़क पर पटमदा थाना क्षेत्र के जाल्ला गांव के पास गुरुवार सुबह दर्दनाक सड़क दुर्घटना में जाल्ला निवासी किसान तरणी महतो (55) की मौत हो गई। वहीं, हादसे में आगुईडांगरा निवासी हरिपद सिंह (28) गंभीर रूप से घायल हो गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत, झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, मुखिया कानूराम बेसरा व मिलन दास समेत कई स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। सभी ने मिलकर घायलों को तत्काल एम्बुलेंस से माचा स्थित सीएचसी अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने तरणी महतो को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल हरिपद सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर रेफर कर दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हरिपद सिंह अपाचे बाइक से बेलटांड़ चौक से तेज रफ्तार में अपने घर की ओर जा रहा था। जाल्ला गांव के चिड़का घर के पास एक टर्निंग प्वाइंट पर उसने बाइक से नियंत्रण खो दिया और विपरीत दिशा से आ रहे किसान तरणी महतो की टीवीएस मोपेड में जोरदार टक्कर मार दी। तरणी महतो अपने घर से सब्जी लेकर मानगो बाजार बेचने जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अपाचे सवार युवक ने गलत दिशा में जाकर मोपेड में टक्कर मारी, जिससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।