जलाने का भी किया गया था प्रयास
उदित वाणी, जमशेदपुर: परसुडीह थाना अंतर्गत एलबीएसएम कॉलेज के पास झाडिय़ों में पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया है. शव को जमीन में गाड़ दिया गया था. स्थानीय लोगों से सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने शव को बाहर निकाला है. शव को जलाने का भी प्रयास किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार बस्ती के कुछ लोग झाडिय़ों की ओर गए थे.
झाडिय़ों में से बदबू आने पर सभी उस तरफ गए. जाकर देखा तो एक शव जमीन में गड़ा हुआ पाया. शव का सिर हल्का सा बाहर निकला हुआ था. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. उन्होंने बताया कि शव को जलाने का भी प्रयास किया गया है. शव को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी हत्या एक दिन पहले ही की गई है. फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान करने में जुट गई है.
दूसरी जगह पर की गयी है हत्या
घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि महिला की हत्या किसी दूसरे स्थान पर की गयी, लेकिन शव को ठिकाने लगाने के लिये एलबीएसएम कॉलेज के पीछे वाले हिस्से का उपयोग किया गया है. पुलिस का कहना है कि महिला की पहचान होने के बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकता है.
दिन के तीन बजे दफनाया गया था शव
पुलिस ने घटना के बाद वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. इस बीच पता चला कि दिन में करीब 3 बजे शव को कॉलेज के पीछे दफनाया गया. कॉलेज रोड से शव को एक छोटा हाथी टेंपो से लेकर जाते हुए शुक्रवार को दोपहर के 2.44 बजे देखा गया है. इसके बाद टेंपो को लौटते हुये भी देखा गया.
20 इंच गड्ढ़ा कर दफनाया गया था शव
शव को दफनाने के लिये छोटा हाथी वैन पर सवार होकर आये बदमाशों ने मात्र 20 इंच ही गड्ढ़ा किया था. इसके बाद वे किसी तरह से शव को मिट्टी से ढककर फरार हो गये. पुलिस जब वहां पर पहुंची तब देखा कि हाथ-पैर और चेहरा साफ दिखाई दे रहा है.
करनडीह की पूर्व मुखिया ने पुलिस को दी सूचना
घटना की जानकारी परसुडीह पुलिस को करनडीह की पूर्व मुखिया से मिली थी. हत्या के एक मामले में पुलिस कुछ जानकारी मांग रही थी. इस बीच पूर्व मुखिया ने शुक्रवार को एक महिला के शव को दफनाने की जानकारी दी थी. इसके बाद पुलिस जांच को पहुंची. इधर परसुडीह थाना प्रभारी बिमल किंडो ने कहा कि महिला की दूसरे जगह पर हत्या करने के बाद साक्ष्य को छिपाने के लिये कॉलेज के पीछे की खाली जगह पर दफनाने का काम किया गया है. साफ लग रहा है कि महिला की हत्या पत्थर से कूचकर की गयी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।