उदित वाणी, आदित्यपुर: श्रीनाथ यूनिवर्सिटी, जमशेदपुर द्वारा 3 मई 2025 को चांडिल में “श्रीनाथ शिक्षा संगम 2025” का आयोजन किया जा रहा है. यह एक दिवसीय ऑन-स्पॉट एडमिशन सह एजुकेशन फेयर होगा, जिसका उद्देश्य छात्रों को उच्च शिक्षा से जुड़ी सभी सुविधाएं और जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना है. यूनिवर्सिटी के डीन (प्रशासन) जे. राजेश ने बुधवार को मठिया रोड स्थित विद्यासागर कोचिंग में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह आयोजन प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगा.
10वीं, 12वीं और स्नातक के बाद के छात्रों पर विशेष फोकस
यह फेयर विशेष रूप से 10वीं, 12वीं तथा स्नातक के बाद के छात्रों के लिए आयोजित किया जा रहा है. श्री राजेश ने बताया कि जो छात्र अपने करियर को लेकर दिशा की तलाश में हैं, उनके लिए यह कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण अवसर हो सकता है.
मौके पर मिलेगा ऑन-स्पॉट एडमिशन और विशेषज्ञों से मार्गदर्शन
प्रवेश प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए छात्रों को मौके पर ही एडमिशन की सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा करियर काउंसलिंग भी की जाएगी ताकि छात्र अपने लिए उपयुक्त पाठ्यक्रम का चयन कर सकें.
स्कॉलरशिप से लेकर प्लेसमेंट तक, सब कुछ एक मंच पर
प्रेस वार्ता में यूनिवर्सिटी द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी भी साझा की गई. इनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:
सभी छात्रों के लिए 50 लाख रुपये तक की स्कॉलरशिप की सुविधा
50% तक छात्रवृत्ति पाने का अवसर
100% फ्री प्लेसमेंट और इंटर्नशिप सपोर्ट
91% प्लेसमेंट रिकॉर्ड
₹4.97 लाख प्रति वर्ष औसत वेतन
नवीनतम इंडस्ट्री कोर्सेस भी उपलब्ध
राजेश ने बताया कि यूनिवर्सिटी में डिप्लोमा, यूजी, पीजी एवं पीएचडी स्तर पर अध्ययन की सुविधा उपलब्ध है. साथ ही उद्योग की नवीनतम मांगों को ध्यान में रखते हुए बीसीए, बीबीए, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस, साइबर सिक्योरिटी, डिजिटल मार्केटिंग और फिनटेक जैसे आधुनिक कोर्सेस भी पढ़ाए जाते हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यूनिवर्सिटी के मार्केटिंग हेड गौरव मिश्रा और मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव सुभ्रत महांती भी मौजूद रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।