
उदित वाणी, जमशेदपुर : आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपका जन्मतिथि 30 अप्रैल है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का अधिष्ठाता ग्रह वृहस्पति है. इस माह का अधिपति ग्रह शुक्र है. आप शुक्र व वृहस्पति ग्रह के पूर्व प्रभाव में रहेंगे. आपका जीवन सामान्य स्तर का होगा. आप स्वतंत्र प्रवृत्ति के उदार व्यक्ति होंगे. आप बात ही बात में विरोधियों को भी अपने पक्ष में कर लेंगे. राजनैतिक क्रियाकलापों में भी आपकी अभिरूचि रहेगी. आप बाधाओं का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे. आप किसी के दबाव में न तो रहेंगे और न ही कार्य करना पसन्द करेंगे. लेकिन कभी-कभी आप दूसरों पर अपना अधिकार जताना या शासन करना चाहेंगे. आप बाहरी आडम्बरों में विश्वास नहीं करेंगे. स्वार्थ की भावना प्रबल रहेगी. आपका ग्रहस्थ जीवन अनुकूल रहेगा. प्रेम प्रसंगों में प्रतिकूलता का सामना करना पड़ेगा. आप दूरदर्शी भी होंगे. आपकी महत्वकांक्षाएँ काफी ऊँची रहेगी. धर्म-अध्यात्म के प्रति आपकी विशेष आस्था रहेगी. मौजमस्ती एवं स्वइच्छा पूर्ति हेतु आप अधिक व्यय करेंगे. अनुकूलता हेतु अपने इष्टदेवी देवता की अर्चना करें. अपने दैनिक जीवन में सफेद एवं क्रीम रंग की वस्तुओं का प्रयोग करें. बृहस्पतिवार के दिन पीले रंग की वस्तुओं का दान करें. चमड़े की वस्तुओं का प्रयोग न करें. गाय को नियमित रूप से घी लगा रोटी एवं गुड़ खिलावें. सफलता के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें.
रोहित शर्मा (Indian cricketer)
30 अप्रैल, 1987
रजत शर्मा (Journalist)
30 अप्रैल, 1956
- मन्त्र : ॐ बृं बृहस्पतये नम:
- व्रत : बृहस्पतिवार
- दिन : रविवार, मंगलवार एवं गुरुवार
- दिनांक : 3, 12, 21, 30
- अंक : 1, 7
- मास : मार्च, जुलाई एवं अक्टूबर
- वर्ष : 3, 12, 21, 30, 39, 48, 57, 66
- रंग : सफेद एवं क्रीम
- जन्मरत्न : पोखराज
- उपरत्न : सुनहला (गोल्डन टोपाज)
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—20 जन. से 20 फर., 20 सित. से 20 अक्टू.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।