उदित वाणी, रांची : जमशेदपुर और रांची में लगभग 331 करोड़ की लागत अंतरराज्यीय बस टर्मिनल [आईएसबीटी] बनाया जायेगा. मंगलवार को नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार के समक्ष जुडको की ओर से दोनों प्रस्तावित परियोजनाओं को लेकर कई जानकारियां साझा की गई. प्रधान सचिव सुनील कुमार ने कहा कि जमशेदपुर व रांची में नागरिकों की सुविधाओं को देखते हुए आईएसबीटी का निर्माण किया जायेगा.
उन्होंने परामर्शी कंपनी आइडेक द्वारा तैयार किये गये डिजाइन का प्रजेंटेशन देखा और आईएसबीटी का निर्माण पीपीपी मोड, हाई ब्रिड एन्युटी माडल [हैम] तथा ईपीसी मोड पर कराने की संभावनाओं पर विचार विमर्श किया. उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि जमशेदपुर और रांची में बनने वाले आईएसबीटी की 60 प्रतिशत भूमि को खुला रखा जायेगा तथा 40 प्रतिशत भूमि पर ही निर्माण कार्य किया जायेगा. खुले क्षेत्र में आकर्षक वृक्षारोपण भी किये जायेंगे. वहीं आईएसबीटी में गुणवत्तापूर्ण विश्रामागार एवं प्रतीक्षालय बनाया जायेगा. जिसमें यात्रियों के लिए सभी प्राथमिक सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी.
आईएसबीटी रांची में 33.51 एकड़ क्षेत्रफल में लगभग 180.45 करोड़ रूपये एवं आईएसबीटी जमशेदपुर में 10.70 एकड़ क्षेत्रफल में लगभग 150 करोड़ रूपये की लागत से निर्माण कराया जायेगा. दोनों जमशेदपुर आईएसबीटी में एलाइटिंग बस बे 14 व रांची में 23 होंगे. वहीं क्रमशः 200 व 50 बसों की पार्किंग सुविधा, 300-300 कार पार्किंग, जमशेदपुर में 350 व रांची में 800 दोपहिया वाहनों की पार्किंग तथा क्रमशः 42 व 55 खुदरा दुकानें होंगे. दोनों जगहों पर टर्मिनल बिल्डिंग, कमर्शियल बिल्डिंग, वर्कशाप, शौचालय, लैंड स्केपिंग व फूडकोर्ट आदि का निर्माण किया जायेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।