उदित वाणी, जादूगोड़ा : वर्ष 2001 से बंद पड़े हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट राखा कॉपर माइंस को 24 साल बाद चालू करने की प्रक्रिया शुरू हुई है. इसे लेकर आगामी 9 मई , 10 मई व 13 मई को कंपनी के आसपास के छह गांव में जनसुनाई होगी. मुसाबनी अंचलाधिकारी ऋषिकेश मरांडी की ओर से इसे लेकर नोटिस जारी किया गया है. नोटिस के अनुसार 9 मई को कुमीमुढ़ी व रुआम, दूसरे दिन 10 मई को तेतुलडागा व माटीगोंडा व अंतिम दिन 13 मई को कुलामारा व इंचडा में जनसुनवाई होगी.
माइंस की 98.932 हेक्टेयर भूमि एफआरए 2006 के अनुसार जो वन भूमि क्षेत्र में है अनापति प्रमाणपत्र हेतु ग्राम सभा का आयोजन किया गया है. पत्र को प्रतिलिपि एच सी एल और आई सी सी के कार्यकारी निर्देशक,उपायुक्त, जिला कल्याण पदाधिकारी समेत क्षेत्र के ग्राम प्रधानों की भेजी गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।