उदित वाणी, रांची : प्रदेश कांग्रेस की प्रस्तावित संविधान बचाओ रैली को लेकर तिथि में बदलाव किया गया. पुराना विधानसभा मैदान में अब 3 मई की बजाय 6 मई को पूर्वाहन 11 बजे से रैली आयोजित की जायेगी. रैली की तैयारी को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने बताया कि रैली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू समेत अन्य बड़े नेता शामिल होंगे. वहीं रैली की तैयारियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्षों, जिलों के नोडल पदाधिकारियों और कंट्रोल रूम के सदस्यों ने हिस्सा लिया.
बैठक में रैली की तैयारियों, जिलावार रिपोर्ट, प्रखंड स्तर की बैठकों और अभियान की प्रगति पर चर्चा की गई. प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि नोडल अधिकारियों से विस्तार से फीडबैक लिया गया और समस्याओं के समाधान के लिए दिशा-निर्देश दिए गए. जिलों और प्रखंडों में संवाद और समन्वय के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना की संभावना पर भी विचार किया गया. रैली के प्रचार-प्रसार के लिए जिला अध्यक्षों, विधायकों व पिछले चुनावों के पार्टी उम्मीदवारों को निर्देश दिया गया है. कमलेश ने कहा कि यह रैली देश के संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों पर हो रहे हमलों के खिलाफ है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार न्यायपालिका की स्वतंत्रता, मौलिक अधिकारों और लोकतंत्र की नींव को कमजोर कर रही है. जबकि बेरोजगारी, महंगाई और आतंकवाद जैसे मुद्दों को नजरअंदाज कर भाजपा सिर्फ अपना एजेंडा चला रही है. कांग्रेस इस रैली के माध्यम से जनता की आवाज बुलंद करेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।