उदित वाणी, रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को स्वीडन के गोथेनबर्ग में 19 से 22 जून तक आयोजित होनेवाले अंतरराष्ट्रीय ई-मोबिलिटी सम्मेलन [ईवीएस-38] में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया. मुख्यमंत्री को यह निमंत्रण इंटरनेशनल रिलेशंस एंड डेलीगेशन गोथेनबर्ग [यूरोपियन इंटरप्रेन्योरियल रिजन-2020] की कैटरिना क्लास द्वारा सौंपी गई है. बताया गया कि ईवीएस-38 दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों और हरित तकनीकों पर आधारित सबसे बड़ा मंच माना जाता है. सम्मेलन में झारखंड की भागीदारी से राज्य को वैश्विक स्तर पर नयी पहचान मिल सकती है.
ई-मोबिलिटी, हरित ऊर्जा और स्मार्ट ट्रांसपोर्ट सिस्टम के क्षेत्र में निवेश और तकनीकी सहयोग के नए रास्ते खुल भी खुल सकते हैं. बताया गया कि इस सम्मेलन में झारखंड भी शामिल होगा और राज्य में निवेश की संभावनाओं और पर्यावरण के अनुकूल विकास मॉडल को दुनिया के सामने रखा जायेगा. इसके साथ ही राज्य में ग्रीन टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग को बढ़ावा देने की दिशा में वैश्विक कंपनियों से साझेदारी की संभावनाएं भी तलाशी जायेगी. वहीं मुख्यमंत्री और उनके साथ स्पेन व स्वीडन दौरे पर गई उच्चस्तरीय टीम के सदस्य स्वदेश लौटे. मुख्यमंत्री व उनकी पत्नी विधायक कल्पना सोरेन दिल्ली में ही रूके. दोनों संभवतः बुधवार को रांची लौटेंगे. जबकि उनके साथ गई टीम के अन्य सदस्य रांची लौट आए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।