उदित वाणी, जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के नव मनोनीत अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद का मंगलवार को टाटा मोटर्स प्रबंधन की ओर से स्वागत किया गया. जेनरल आफिस के फोर्जा हॉल में आयोजित स्वागत सह परिचय कार्यक्रम में प्रबंधन की ओर प्लांट हेड सुनील कुमार तिवारी, एचआर हेड प्रणव कुमार, ईआर हेड सौमिक रॉय, जीएम किरण नरेन्द्रन तथा जीएम स्तर के तमाम वरीय अधिकारी , महामंत्री आरके सिंह और यूनियन के आफिस बेयरर्स आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान प्लांट हेड सुनील कुमार तिवारी के हाथों नव मनोनीत अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद को अंगवस्त्र एवं पौधा भेंटकर स्वागत किया गया. बाद में बारी – बारी से एचआर हेड, ईआर हेड द्वारा भी अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद को अंगवस्त्र एवं पौधा भेंटकर स्वागत किया गया.
कार्यक्रम के दौरान प्लांट हेड सुनील कुमार तिवारी ने कहा कि अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद का टाटा मोटर्स से जुड़ाव बहुत पुराना है. इन्होंने ग्राउंड लेवल पर सारी वस्तु स्थिति को देखा है. यूनियन और प्रबंधन हमेशा इनके साथ है. वे कभी अकेला न समझे. कंपनी की आवश्यकता एवं यूनियन की गरिमा को ध्यान में रखकर आगे बढ़े , प्रबंधन हमेशा साथ है. उन्होंने आश्वासन दिया कि यूनियन एवं प्रबंधन वन टीम की हैसियत से मजदूर व कंपनी हित में कार्य करेगी. मैं अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद एवं यूनियन की पूरी टीम को शुभकामनाएं देता हूं. महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि शशि भूषण प्रसाद शुरू से यूनियन के साथ है. आज भी यूनियन, वहीं पुरानी यूनियन है. सिर्फ अवश्यकता अनुसार चेहरा बदला है. शशि भूषण प्रसाद पहले भी कंधे से कंधा मिलाकर चलते थे. आज उन्हें बड़ी जिम्मेदारी का दायित्व सौंपा गया है.
वर्ल्ड ट्रक में हुआ स्वागत
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के नव मनोनीत अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद का वर्ल्ड ट्रक में स्वागत किया गया. यहां अंगवस्त्र, पुष्प गुच्छ तथा माला पहनाकर नये अध्यक्ष का जोरदार ढंग से स्वागत किया गया. इस दौरान यूनियन के तमाम कमेटी मेंबर्स, ऑफिस बेयरर तथा आरके सिंह फैंस क्लब के सदस्य मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन मनोज सिंह ने किया. महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि अध्यक्ष का पद बहुत महत्वपूर्ण है. ऐसे में इस पद की गरिमा बनाए रखने के लिए वैसे व्यक्ति का चयन करना जरूरी था जो सबको एक नजर से देखता हो. शशि भूषण जी, कुशल व्यावहारिक व्यक्ति हैं. उनका सहयोग यूनियन को प्राप्त होगा. यह पूर्ण विश्वास है. उन्होंने आगे कहा कि व्यक्ति से बड़ा संगठन है. संगठन पर कभी आंच नहीं आनी चाहिए. यह बात हम सबों को हमेशा याद रखना है.
आज प्लांट थ्री में होगा स्वागत
बुधवार को प्लांट थ्री में नव मनोनीत अध्यक्ष का होगा स्वागत. स्वागत सुबह 9 : 30 बजे प्लांट थ्री के इडेग लाइन में अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद का स्वागत होगा. सबों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।