रांची: राजधानी रांची और औद्योगिक नगरी जमशेदपुर में इन दिनों उपद्रवी सांडों का आतंक जानलेवा संकट बन गया है. रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के लटमा इलाके में एक ही सांड ने एक सप्ताह के भीतर तीन लोगों की जान ले ली है, जबकि करीब 10 लोग घायल हुए हैं. दूसरी ओर, जमशेदपुर में भी पिछले कुछ दिनों में ऐसे ही सांडों के उत्पात से लोग सहमे हुए हैं.
मंदिर से लौटते वृद्ध पर जानलेवा हमला
सोमवार की शाम करीब छह बजे 65 वर्षीय दिलीप रजवार, जो एजी ऑफिस के सेवानिवृत्त कर्मचारी थे, जब लटमा स्थित मंदिर से पूजा कर लौट रहे थे, तभी सांड ने उन पर हमला कर दिया. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, परंतु इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
पहले भी ले चुका दो जानें
इसी सांड ने कुछ दिन पूर्व गोलगप्पा विक्रेता सुखलाल (तुंबागुटू निवासी) और प्रेम नगर निवासी सावना को भी निशाना बनाया था. इलाज के दौरान दोनों की मौत हो चुकी है.अन्य घायलों में लुकस कच्छप, शिबू सिंह, रामा रजवार, स्टीफन मरांडी, पिले उरांव और मंगरा कच्छप जैसे नाम शामिल हैं.
घरों में कैद हुए लोग, बच्चों-महिलाओं में दहशत
स्थानीय लोगों ने बताया कि सांड किसी भी वक्त, किसी भी राह चलते व्यक्ति पर हमला कर देता है. डर के मारे स्कूली बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. लोगों ने नगर निगम से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है.
जमशेदपुर में भी दोहराया गया आतंक का मंजर
15 अप्रैल को सोनारी इलाके में एक आवारा सांड ने खुले दरवाजे से एक घर में घुसकर सीढ़ियों से तीसरी मंजिल तक चढ़ाई कर दी. चार घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन से उसे छत के रास्ते उतारा गया.
इसी साल जनवरी में साकची के पास पोटका निवासी महफूज पर सांड ने हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया था.
मार्च 2023 में साकची शीतला मंदिर के पास सड़क पर घूम रहे एक अन्य सांड ने अशोक अग्रवाल और राज किशोर सिंह को पटककर मार डाला था.
प्रशासनिक निष्क्रियता पर सवाल
लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद नगर निगम और जिला प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. न तो सांडों की पहचान कर उन्हें पकड़ा गया, और न ही स्थायी समाधान पर विचार हुआ. इन घटनाओं ने यह साफ कर दिया है कि शहरी पशु प्रबंधन प्रणाली पूरी तरह फेल है. यदि समय रहते कदम न उठाए गए, तो यह संकट और भी भयानक रूप ले सकता है.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।