पौष्टिकता से भरपूर आदिवासी व्यंजनों की लगेगी प्रदर्शनी, छउ-पाइका नाच की रहेगी धूम
उदित वाणी, रांची: 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर मोरहाबादी मैदान में भाजपा द्वारा आयोजित धरती आबा बिरसा मुंडा जनजातीय विश्वास रैली की तैयारी पूरी कर ली गई है. रैली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नडडा बतौर मुख्य वक्ता शामिल होंगे. शनिवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश एवं पार्टी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद समीर उरांव ने प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि रैली ऐतिहासिक होगी. रैली में प्रकृति की पूजा व रक्षा करने वाले आदिवासी समाज की बड़ी जन भागीदारी होगी.
उन्होंने बताया कि रैली में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पूर्वाहन 11 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां महानगर भाजपा के कार्यकर्ता सांस्कृतिक व पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत करेंगे. उन्होंने कहा कि रैली में झारखंड में रहनेवाले सभी 32 जनजाति समूह के लोग अपने पारम्परिक परिधानों व गाजे-बाजे के साथ भाग लेकर अपनी संस्कृति का परिचय देंगे. उन्होंने कहा कि रैली में आदिवासी समाज के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे हैं उत्थान कार्यों की भी चर्चा की जाएगी.
वहीं सांसद समीर उरांव ने कहा कि सांस्कृतिक रैली सह जतरा में प्रदेश भर के 50 हजार लोग आएंगे. रैली में आदिवासी सांस्कृतिक कलाओं का भी प्रदर्शन होगा. झारखंड की संस्कृति की झलक होगी. आदिवासी समुदाय द्वारा उपयोग किए जानेवाले पौष्टिकता से भरपूर खाद्य पदार्थों का स्टाल भी लगेगा. छौ नृत्य, पाइका, संथाली, हो आदि नृत्य का भी प्रदर्शन होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।