उदित वाणी, जमशेदपुर: वैली व्यू स्कूल, जमशेदपुर ने सोमवार को स्कूल परिसर के नए प्रवेश द्वार का विधिवत उद्घाटन किया. इस पहल का उद्देश्य विद्यालय की छुट्टी के समय उत्पन्न होने वाले यातायात जाम से राहत दिलाना है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एडीएम (TRF) एस. कोलारी ने गेट का उद्घाटन कर स्कूल प्रबंधन की इस सकारात्मक पहल की सराहना की.
लंबे समय से उठ रही थी मांग
विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल डॉ. जे.के. पाण्डेय ने स्वागत भाषण में बताया कि “यह गेट अभिभावकों की पुरानी मांग थी जिसे विद्यालय ने गंभीरता से लेते हुए साकार किया है.” उन्होंने बताया कि इस सड़क का उपयोग आसपास की कॉलोनियों एवं अन्य विद्यालयों द्वारा भी किया जाता है, जिससे छुट्टी के समय जाम की समस्या विकराल हो जाती थी. नए गेट के खुलने से अब ना केवल विद्यालय से जुड़े लोग, बल्कि स्थानीय नागरिकों को भी सुविधा मिलेगी.
सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति जागरूक स्कूल
डॉ. पाण्डेय ने यह भी कहा कि विद्यालय केवल शैक्षणिक गतिविधियों तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन में भी सक्रिय भूमिका निभाता है. इसी क्रम में यह कदम भी एक जनहितकारी पहल के रूप में देखा जा रहा है.
प्राचार्य ने जताया आभार
विद्यालय की प्राचार्या अलका अरविंद कुमार ने उपस्थित अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि “विद्यालय हमेशा आपके सुझावों को महत्व देता है और सभी के सहयोग से हम विद्यार्थियों के लिए एक बेहतर वातावरण सुनिश्चित करते रहेंगे.”
गेट खुला, अभिभावकों के चेहरे खिले
नवनिर्मित द्वार के शुभारंभ के साथ ही अभिभावकों में प्रसन्नता देखी गई. कई लोगों ने इसे समय की आवश्यकता बताया और कहा कि इससे आने-जाने में सुविधा के साथ-साथ सुरक्षा भी बेहतर होगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।